राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के गृह नगर इछावर में जमीन का खेल…
कालोनाइजर यश शर्मा की जमीन का मामला, लगाया सरकार को राजस्व का चूना
सीहोर। प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा की विधानसभा क्षेत्र एवं उनके गृह नगर में ही एक कालोनाइजर द्वारा राजस्व विभाग को जमकर चपत लगाई गई। इस मामले में जहां पहले ग्राम पंचायत पालखेड़ी तो अब नगर परिषद इछावर की भी मिलीभगत सामने आई है। इस जमीन को लेकर पहले तो कालोनाइजर यश शर्मा द्वारा इछावर से लगी हुई ग्राम पंचायत पालखेड़ी से दबाव बनाकर गलत तरीके से अनुमतियां ले ली गईं और फिर नगर परिषद इछावर ने भी जिला प्रशासन एवं कलेक्टर को गुमराह किया। नगर परिषद इछावर द्वारा इस मामले में गलत जानकारी न्यायालय कलेक्टर सीहोर को दी गई। गौरतलब है कि सीहोर निवासी कालोनाइजर यश शर्मा आत्मज प्रकाश शर्मा निवासी श्री ज्वेलर्स खंचाजी लाईन सीहोर द्वारा न्यायालय कलेक्टर कार्यालय में कालोनी विकास की अनुमति को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इसके बाद इस संबंध में न्यायालय कलेक्टर सीहोर द्वारा जिला शहरी विकास अभिकरण, एसडीएम इछावर, तहसीलदार इछावर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद इछावर से जमीन के संबंध में जांच प्रतिवेदन बुलाया गया था।
इस जमीन को लेकर बुलाया था जांच प्रतिवेदन-
न्यायालय कलेक्टर कार्यालय सीहोर द्वारा दिनांक 3 मई 2023 को जिला शहरी विकास अभिकरण सीहोर, एसडीएम-तहसीलदार इछावर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद इछावर को पत्र लिखकर कॉलोनी विकास की अनुमति मांगी गई थी। पत्र में भूमि खसरा नंबर 568/573/1,545, 546, 548, 549, 550, 547, 562/1,562/2, 563/1, 563/2, 564/1, 564/2, 565/1, 566/1, 565/2, 566/2, 567/1, 567/2, 569/1, 569/2, 570/1, 570/2/1 कुल रकबा 11.0310 हेक्टेर में से 3.238 हे. भूमि में से 3.248 हेक्टेयर भूमि पर कॉलोनी विकास की अनुमति मांगी गई थी।
ये दिए सीएमओ और पटवारी ने प्रतिवेदन-
कलेक्टर द्वारा उक्त भूमि के संबंध में प्रतिवेदन बुलाने पर सीएमओ नगर परिषद इछावर द्वारा जांच के बाद दिनांक 14-6-2023 को पत्र क्रमांक 438/न.प.ई./2023 पत्र लिखकर इस जमीन को लेकर बताया गया कि कालोनी विकास हेतु आवेदन दिया गया था। इसके बाद नगर परिषद इछावर के निरीक्षक द्वारा मौका निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि उक्त भूमि नगरीय क्षेत्र सीमा से बाहर है। जबकि कालोनी विकास अनुमति के संबंध में पटवारी हल्का नंबर 41 के पटवारी अधिकांश शर्मा द्वारा एसडीएम इछावर को प्रतिवेदन दिया गया है, जिसमें बताया गया कि यश शर्मा आत्मज प्रकाश शर्मा निवासी सीहोर द्वारा ग्राम-कस्बा इछावर स्थित उनकी निजी भूमि रकबा 11.031 हेक्टेयर में से 3.238 हेक्टेयर भूमि पर कालोनी विकास की अनुमति हेतु आवेदन दिया गया। पटवारी द्वारा प्रतिवेदन में कहा गया कि उपरोक्त भूमि आवेदक की पैत्रक भूमि है, जो कि बंटवारे में प्राप्त हुई है। यह भूमि स्टेट हाईवे से लगी हुई है। यह भूमि सिलिंग से मुक्त भी है एवं सिंचित होकर दो फसली है। प्रतिवेदन में यह भी लिखा गया कि उपरोक्तानुसार प्रतिवेदन कालोनी विकास की अनुमति की अनुशंसा सहित सादर प्रस्तुत है।
कालोनाइजर यश ने इस जमीन पर कॉलोनी काटी-
सीहोर निवासी कालोनाइजर यश शर्मा द्वारा इछावर शहरी क्षेत्र की उक्त भूमि पर कालोनी काटी गई है, जबकि कालोनी से जुड़ी टीएनसीपी, डायवर्सन, विकास अनुमति एवं लाइसेंस सहित अन्य अनुमतियां ग्राम पंचायत पालखेड़ी द्वारा जारी कर दी गई। इससे राजस्व विभाग को लंबी चपत लगी है।
मामला सामने आने के बाद पंचायत ने भी लिखा निरस्ती पत्र-
इछावर जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत पालखेड़ी के सचिव भूपेंद्र द्वारा पहले तो सांठगाठ करके शहरी क्षेत्र की जमीन पर कालोनी काटने के लिए ग्राम पंचायत से कई तरह की अनुमतियां संबंधित पत्र जारी कर दिए गए। जब इस मामले में तूल पकड़ा तो ग्राम पंचायत द्वारा अनुमतियां निरस्त करने संबंधी पत्र भी लिखा गया है। इस पूरे मामले में पंचायत सचिव की भी भारी लापरवाही एवं गड़बड़ी सामने आई है।
इनका कहना है –
अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इछावर में भी अवैध कॉलोनी काटने वाले कालोनाईजर को लगातार नोटिस जारी किए गए हैं। सीहोर निवासी कॉलोनाइजर यश शर्मा को भी समय दिया गया था। उनसे जवाब मांगा गया है। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
– जमील खान, एसडीएम, इछावर, जिला सीहोर