
सीहोर। स्वर्गीय अंबादत्त भारतीय पत्रकारिता की यूनिवर्सिटी थे। उनकी लेखनी हमेशा से सामाजिक सरोकारों को लेकर चली। वे जनहितेषी मुद्दों को हमेशा से प्राथमिकता के साथ उठाते थे। अब समय के साथ-साथ पत्रकारिता का दौर भी बदल गया है। पहले पत्रकारिता एक मिशन थी, लेकिन अब पत्रकारिता के मापदंड बदल गए हैं। ये बातें स्वर्गीय अंबादत्त भारतीय स्मृति सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पंकज सुबीर ने कही। इससे पहले उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वरिष्ठ पत्रकार डॉ. प्रदीप चौहान ने मंचासीन अतिथियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर दैनिक भास्कर एमपी-1 के संपादक राजीव शर्मा को राष्ट्र स्तरीय, पीपुल्स समाचार के डिप्टी स्टेट एडिटर डॉ. राजीव अग्निहोत्री को राज्य स्तरीय, आष्टा के वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र गंगवाल को जिला स्तरीय एवं सीहोर के प्रदीप चावड़ा को सोशल मीडिया पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह के साथ में नगद राशि भी प्रदान की गई। यहां बता दें कि स्वर्गीय अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता सम्मान समारोह का यह 11वां वर्ष था। इस आयोजन के सूत्रधार वरिष्ठ पत्रकार रघुवरदयाल गोहिया हैं।
स्मारिका का किया विमोचन –
राष्ट्रगान भी हुआ, मौनधारण रखकर दी श्रद्धांजलि –
कार्यक्रम के समापन अवसर पर राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान कार्यक्रम के सूत्रधार रघुवरदयाल गोहिया के परिवार में दुखद निधन पर दो मिनट का मौनधारण रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई।