चुनावी जमीन तैयार करने नेताओं को धर्म, आस्था का सहारा
कोई श्रीमद भागवत कथा, कोई खाटू श्याम के भजन तो कोई अन्य कथाओें के माध्यम सेे पहुंच रहे जनता के बीच

सुमित शर्मा, सीहोर।
इस वर्ष के अंत में होेने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीहोर जिले में धर्म के प्रति नेताओं की आस्था उमड़ रही है। यही कारण है कि चुनाव में टिकट केे दावेदार नेता लगातार विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले धार्मिक आयोजनों सहित अन्य आयोजनों में शामिल होकर जनता केे बीच में पहुंच रहे हैं। सीहोर जिले में सबसे ज्यादा धार्मिक आयोजन सीहोर विधानसभा क्षेत्र में होे रहे हैं। यहां पर लगातार श्रीमद भागवत कथाएं, खाटू श्याम की भजन संध्या, श्रीशिव महापुराण सहित अन्य धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। इन आयोजनोें में सीहोर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे नेता लगातार अपनी उपस्थितियां दर्ज करा रहे हैं। चुनावी घमासान के पहले टिकट के दावेदार नेता अपनी चुनावी जमीन तैयार करने के लिए धर्म, आस्था का जमकर सहारा ले रहे हैैं।
सीहोर जिलेे की चार विधानसभा सीटोें में से सबसे ज्यादा कड़ा मुकाबला इस बार सीहोर विधानसभा सीट में देखनेे कोे मिलेगा। यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला नजर आएगा। भाजपा से जहां वर्तमान विधायक सुदेश राय टिकट के प्रबल दावेदार हैैं तोे वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत, नगर परिषद अध्यक्ष जसपाल अरोरा भी अपनी दावेदारी जता रहे हैं। वे लगातार चुनावी तैैयारियोें में जुटे हुए भी हैैं। कांग्रेस से वरिष्ठ नेता रमेेश सक्सेना के पुत्र एवं जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेेना, राजीव गुजराती चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैैं तो वहीं सीहोर के वरिष्ठ नेता सन्नी महाजन भी इस बार आम आदमी पार्टी के टिकट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैैं। हालांकि वेे हर बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ते हैैं, लेकिन इस बार अटकलें हैैं कि वे आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैैदान में उतरेेंगे। इसके अलावा भाजपा, कांग्रेस सेे अंसतुष्ट नेता भी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर सकते हैैं। इनमें से ज्यादातर नेता अपनी चुनावी जमीन तैयार करने मेें जुटे हुए हैं। वे लगातार क्षेत्र में होने वाले धार्मिक, सामाजिक आयोजनों के अलावा शादी, तेेरहवीं, भंडारोें के कार्यक्रमोें में भी शामिल हो रहे हैैं।
जसपाल अरोरा सभी धर्मों के आयोजनों में दे रहे उपस्थिति-
भाजपा से इस बार वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत, नगर परिषद अध्यक्ष जसपाल अरोरा भी विधानसभा टिकट के प्रबल दावेदारोें में शुमार हैं। वे भाजपा के टिकट पर चुनाव मैैदान मेें उतर सकते हैैं। इससे पहले वे सीहोर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले सभी धर्मों के धार्मिक आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। जसपाल अरोरा लगातार सीहोर विधानसभा क्षेत्र का दौैरा कर रहे हैैं। इस दौरान वे लोगों के बीच में पहुंचकर उनकी समस्याएं जान रहे हैैं तोे वहीं वे लोगों के सुख-दुख में भी शरीक होेकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। जसपाल अरोरा लगातार क्षेत्र में होेने वाली श्रीमद भागवत कथाएं, श्री शिव महापुराण, खाटू श्याम भजन संध्या आदि धार्मिक आयोजनों में शामिल हो रहे हैं। गत दिवस वे हजरत बाबा दूल्हा बादशाह पर तीन दिवसीय उर्स मेले में भी शामिल हुए। इस आयोजन में जसपाल अरोरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने उन्हें विधानसभा चुनाव में समर्थन देनेे की बात भी कही। इस मौैके पर भाजपा नेता जसपाल अरोरा का मुख्य अतिथि के रूप में उर्स कमेटी द्वारा स्वागत भी किया गया।
रमेेश सक्सेना, शशांक सक्सेना भी दे रहे लगातार आमद-
कांग्रेस के कद्दावर नेता रमेश सक्सेना एवं उनके पुत्र व जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेेना भी सीहोर विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। वे सीहोर नगर सहित विधानसभा क्षेत्र में होने वाले धार्मिक आयोजनों में शामिल हो रहे हैं तो वहीं शादी, तेरहवीं, भंडारेे कार्यक्रमोें में शामिल होकर लगातार लोगों से मेल-मुलाकात कर रहे हैं। उनकी उपस्थिति सेे कार्यक्रमों की भव्यता भी बढ़ रही है। इसी कड़ी मेें सीहोर विधानसभा क्षेत्र के अहमदपुर में खाटू श्याम के संकीर्तन का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में भजन गायिका अधिष्ठा और अनुष्का ने भजनों की प्रस्तुति दीं। कार्यक्रम का आयोजन शशांक सक्सेना मित्र मंडली द्वारा किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। भजनों के इस कार्यक्रम में अहमदपुर सहित आसपास के संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के लोग पहुंचे। श्री सक्सेना ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं के इस कार्यक्रम में शामिल होने पर उनका आभार भी व्यक्त किया।
विधायक सुदेश राय ने भी संभाला मोर्चा-
सीहोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदेश राय भी लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे क्षेत्र में होने वाले प्रत्येक आयोजनों में शामिल हो रहे हैं। हालांकि विधायक होने के नाते वे लगातार पांच वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय रहे, लेकिन चुनावी साल में उन्होंने अपनी सक्रियता तेज कर दी है। सीहोर विधानसभा क्षेत्र में इस बार श्रीमद भागवत कथा सहित अन्य धार्मिक आयोजन जमकर कराए जा रहे हैैं। इस दौरान वे सभी कार्यक्रमोें में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। इस दौैरान वे लोगोें से मेेल-मुलाकात करके उनकी समस्याएं भी जान रहे हैं। इधर सन्नी महाजन ने भी ग्रामीण क्षेेत्रोें में होने वाले आयोजनों में शामिल होकर चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैैं।



