Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

कांग्रेस की हाथ जोड़ो अभियान को लेकर हुई बैठक में नेताओं ने निकाली भड़ास

रेहटी के बागवान गार्डन में हुई कांग्रेस की बैठक में जिला प्रभारी, पूर्व मंत्री, जिलाध्यक्ष के सामने दिखी कांग्रेस की अनुशासनहीनता

रेहटी। कांग्रेस पार्टी प्रदेशभर में आगामी जनवरी माह में हाथ जोड़ो अभियान शुरू करने जा रही है। इसके लिए सभी जिलों में बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में रेहटी के बागवान गार्डन में भी हाथ जोड़ो अभियान को लेकर कांग्रेस ने बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, जिला प्रभारी सैय्यद अली खां सहित अन्य वरिष्ठ एवं स्थानीय नेता मौजूद थे। बैठक शुरू होते ही मंच पर अपनी बात कहने के लिए आए संजय शर्मा, विजय वर्मा सहित अन्य स्थानीय नेताओं ने अपने मन का गुब्बार निकालना शुरू किया और वरिष्ठ नेताओं सहित जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर सिंह तोमर एवं संगठन पर जमकर बरसे। वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में डॉ. बलवीर सिंह तोमर को सभी स्थानीय नेताओं ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। कांग्रेस नेताओं ने वरिष्ठ नेताओं के सामने जमकर अनुशासनहीनता की और बार-बार कहने पर भी वे नहीं माने।
मध्यप्रदेश में वर्ष 2023 में विधानसभा के चुनाव होना है। चुनाव से पहले कांग्रेस को मजबूत करने के लिए उनके राष्टÑीय नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक पैदल यात्रा पर निकले हुए हैं। वे लगातार कांग्रेस नेताओं को नसीहत दे रहे हैं कि सभी एकजुटता दिखाएं, लेकिन उनकी नसीहत यहां के नेताओं को रास नहीं आ रही है। यही कारण है कि लगातार कांग्रेस में अनुशासनहीनता दिख रही है। कांग्रेस नेता लगातार पार्टी गाइड लाइन से बाहर जाकर काम कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं की यह गुटबाजी एक बार फिर सामने आई। दरअसल रेहटी में कांग्रेस द्वारा हाथ जोड़ो अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, लेकिन बैठक में जमकर अपशब्दों का प्रयोग किया गया। नेताओं ने मंच से जमकर खरी-खोटी सुनाई। पार्टी संगठन की कार्यप्रणाली पर भी जमकर सवाल उठाए गए। नेताओं ने खुले मंच से कहा कि कांग्रेस के लोग सत्ता, संगठन से मिल गए हैं, उनसे पैसा ले रहे हैं, इसलिए किसी को भी बुदनी विधानसभा में कोई भी काम गैरकानूनी एवं अवैध नहीं दिख रहा है। बुदनी विधानसभा में कितने सारे अवैध काम चल रहे हैं, लेकिन किसी भी अवैध कार्य को रोकने के लिए कांग्रेस के नेता कोई आंदोलन नहीं करते हैं। यह पार्टी संगठन की असफलता है कि इतना सब होने के बाद भी कोई भी कांग्रेसी सड़क पर उतरकर विरोध नहीं जता रहा है। इससे अच्छा है कि शिवराज सिंह चौहान का तिलक करके उन्हें निर्विरोध ही चुन लिया जाए। यहां पर क्यों नेताओं, कार्यकर्ताओं को बली का बकरा बनाया जा रहा है।
बैठक में उठी नेतृत्व परिवर्तन की मांग-
रेहटी में हुई कांग्रेस की बैठक में अब नेतृत्व परिवर्तन की मांग भी उठी है। ज्यादातर नेताओं ने एकसुर में कहा कि अब जिले में जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदों में परिवर्तन होना चाहिए। जिला कार्यकारिणी की निष्क्रियता पर भी बात सामने आई। दरअसल सीहोर जिले में ज्यादातर ब्लॉकों में कांग्रेस की कार्यकारिणी भंग पड़ी हुई है। लगातार मांग की जा रही है कि इन कार्यकारिणी की घोषणाएं की जाए, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। बैठक में पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल, जिला प्रभारी सैय्यद अली खां, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष केशव चौहान, अर्जुन शर्मा निक्की, मलखान सिंह चंद्रवंशी, विजय वर्मा, संजय शर्मा, प्रकाशचंद्र सेठी, धर्मेंद्र चौहान, प्रेम गुप्ता सहित अन्य स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button