हम भी बनें सेना के त्याग की परंपरा के सहयोगी, सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर कलेक्टर ने की दान की अपील

सीहोर। सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर जिला कल्याण बोर्ड के संयोजक सूबेदार हरिनारायण सहित अन्य पूर्व सैनिकों ने कलेक्टर बालागुरू के. सहित उपस्थित सभी अधिकारियों को लैपल पिन लगाई और सहयोग राशि प्राप्त की।
कलेक्टर बालागुरू के. ने इस मौके पर कहा कि भारतीय सैनिक कठिन परिस्थितियों में देश की सीमा की रक्षा करते हैं और बाढ़, भूकंप, तूफान जैसी प्राकृतिक विपदाओं के समय भी अपनी अमूल्य सेवाएं देते हैं। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हम सब भी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में उदारतापूर्वक आर्थिक सहयोग देकर सेना की त्याग और सेवा की उत्कृष्ट परंपरा के सहयोगी बनने का गौरव प्राप्त कर सकते हैं।
कलेक्टर ने झंडा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिवस शहीद सैनिकों के सम्मान में उनके परिवारजनों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस निधि में एकत्रित राशि का उपयोग शहीद सैनिकों के आश्रितों, दिव्यांगों और भूतपूर्व सैनिकों के लिए चल रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे शहीद सैनिकों की विधवाओं के इलाज, बच्चों की शिक्षा और विवाह आदि में आर्थिक सहायता के रूप में किया जाता है।

Exit mobile version