
सीहोर। लायंस क्लब सीहोर शौर्य और सिद्धपुर के तत्वाधान में सेवा सप्ताह के अंतर्गत जरूरतमंदों और निराश्रित लोगों को नि:शुल्क भोजन वितरण किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लॉयन संतोष अग्रवाल, लायन विनीत दुबे, लायन खुशी उपाध्याय, लॉयन डॉक्टर रिचा मोदी आर्य, लॉयन अंकुर महाजन, और शुभांगी गुप्ता उपस्थित थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए लायंस क्लब सीहोर शौर्य अध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि क्लब के द्वारा सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन का वितरण किया गया था।