सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रह, विक्रय एवं परिवहन की रोकथाम के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी दीप सिंह राठौर ने बताया कि आबकारी स्टॉफ द्वारा 22 जुलाई को अष्टा विकासखंड के ग्राम कानराखेड़ी एवं आरोलिया में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई, जिसमें आबकारी स्टॉफ द्वारा देशी, विदेशी मदिरा एवं बीयर जब्त की गई। जप्तशुदा मदिरा एवं बीयर का बाजार मूल्य लगभग 66 हजार रूपए है। आबकारी स्टाफ द्वारा ग्राम कानराखेडी के हरिसिंह मेवाडा के मकान से 748 पाव देशी मदिरा प्लेन बरामद की गई। इसी प्रकार ग्राम आरोलिया में अर्जुन ठाकुर के मकान से 48 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 40 पाव सुपर मास्टर व्हिस्की एवं 32 बोतल पावर बीयर बरामद की गई। अवैध मदिरा के विरुद्ध यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी एनपी सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक आष्टा माधव कुण्डल, शिवम प्रकाश, आबकारी आरक्षक प्रिय वंदना त्रिपाठी, प्रियंका यादव, नगर सैनिक मुकेश ठाकुर एवं नरेश कुशवाह द्वारा की गई।