Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सुन लो देशवासियों ऐसी कृपा कीजिए, घर-घर तिरंगा लहरा दीजिए…

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने की कुछ इस तरह अपील

सीहोर। सुन लो देशवासियों ऐसी कृपा कीजिए, घर-घर तिरंगा लहरा दीजिए, देश भी देखे विदेश भी देखे, ऐसा तिरंगा लहरा दीजिए… कुछ इस तरह के गीत के साथ सीहोर जिले के चंदेरी गांव के समाजसेवी एवं किसान एमएस मेवाड़ा ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों से अपील की है।
इस समय देशभर सहित सीहोर जिले में भी हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जहां प्रशासनिक स्तर से तैयारियां चल रही हैं तो वहीं आम नागरिक भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। देश, प्रदेश सहित सीहोर जिले के प्रत्येक घर में तिरंगा लगे, इसके लिए सीहोर जिले के समीपस्थ गांव चंदेरी के किसान एवं समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने एक गीत के साथ लोगों से अपील की है। उन्होंने ग्राम ताकीपुर, चंदेरी के किसानों के साथ संगीतमय एक गीत गाकर हर घर तिरंगा अभियान की पहल की है। उन्होंने सुन लो देशवासियों ऐसी कृपा कीजिए, घर-घर तिरंगा लहरा दीजिए, देश भी देखे विदेश भी देखे, ऐसा तिरंगा लहरा दीजिए… गीत गाकर इसकी पहल की है। यहां बता दें कि समाजसेवी एमएस मेवाड़ा इस तरह के अभियानों में हमेशा से हिस्सा लेते रहे हैं। वे चाहे किसानों की समस्या हो, या फिर बाढ़ के घिरे गांव हो, मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उनके नाम कई रिकार्ड भी हैं। समाजसेवा के लिए एमएस मेवाड़ा को अब तक कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है।

हर व्यक्ति उत्साह से उत्सव की तरह मनाए हर घर तिरंगा अभियान
आजादी के अमृत महोत्सव में हर नागरिक अपने घर और व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर ध्वजारोहण के अन्य व्यक्तियों को भी प्रेरित करें हर घर तिरंगा अभियान के लिए हम सब जन-जागरूकता के प्रयास करें। हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य सभी को एक साथ जोड़ना और राष्ट्रभक्ति की भावना से अपने अमर शहीदों को स्मरण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करना है। “हर घर तिरंगा” अभियान की नगर और गाँव में हर वर्ग तथा हर परिवार तक पहुंचकर हम यह संदेश दें कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराना है। जिले में हर व्यक्ति उत्साह से उत्सव की तरह हर घर तिरंगा अभियान मनाए। हर घर तिरंगा अभियान के लिए युवाओं, जन-प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक, स्वयंसेवी संस्थाओं और शासकीय सेवकों के साथ जन-जागरूकता जाए और हर व्यक्ति राष्ट्र-ध्वज खरीदे, और अपने घरों,संस्थानों में तिरंगा फहराना है।
जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता-
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक जिलेभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने एवं स्वतंत्रता सप्ताह में हर घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलेभर में अनेक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इसी क्रम में शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर में विभिन्न चरणों में जिला एवं नगर स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। हर घर तिरंगा अभियान के तहत शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान में 5 अगस्त को प्रात: 11 बजे से जिला स्तरीय पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें जिले के समस्त विद्यालय प्रतिभागिता करेंगे। इसी प्रकार सायकल रैली 6 अगस्त को प्रात: 9 बजे से, जिला स्तर पर सायकल रैली 10 अगस्त प्रात: 9 बजे से, जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता 12 अगस्त को प्रात: 11 बजे से आयोजित की जाएगी। क्विज प्रतियोगिता में जिले के समस्त विद्यालय से तीन विद्यार्थियों को एक दल सहभागिता करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button