लोकायुक्त की टीम ने सीहोर में विद्युत मंडल के जेई को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा
सीहोर। भोपाल लोकायुक्त ने सीहोर के ग्राम पंचायत नापलाखेड़ी में पदस्थ मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के जेई मनोज यादव को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा है। देवनारायण रघुवंशी ने ट्रांस्फार्मर चालू रखने के एवज में जेेई को 30 हजार रूपए देने की शिकायत भोपाल लोकायुक्त से की थी, जिसके बाद मंगलवार को यह कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ता देवनरायण रघुवंशी ने बताया कि ट्रांस्फार्मर को बंद करने की धमकी जेई मनोज यादव पिछले एक साल से दे रहे थे। जब उन से बात हुई तो उन्होने 30 हजार रूपए की मांग की। इसके बाद 15 हजार रूपए में कार्रवाई नहीं करने का सौदा तय हुआ। इसके बाद देवनराण ने इसकी शिकायत लोकायुक्त भोपाल से की। लोकायुक्त डीएसपी अनिल वाजपेय ने बताया कि शिकायत मिली थी की 15 हजार रूपए की मांग जेई मनोज यादव द्वारा शिकायतकर्ता से की जा रही थी। जांच के बाद शिकायत सही पाई गई। कार्रवाई के दौरान जेई को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।