
सीहोर। नगरीय निकाय चुनाव दूसरे चरण के नतीजों में भी ज्यादातर नगर परिषदों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कराई है। सीहोर जिले की आष्टा नगर पालिका सहित बुदनी, रेहटी, नसरूल्लागंज, इछावर औैर जावर नगर परिषदों में भाजपा उम्मीदवार जीते हैं, जबकि जिले की कोेठरी नगर परिषद में कांग्रेस के 7, भाजपा के 5 और निर्दलीय 3 प्रत्याशी विजयी हुए हैं। कोठरी में स्पष्ट रूप से कोई भी बहुमत लेकर नहीं आया, इसके कारण यहां पर सारा दारोमदार निर्दलीय पार्षदों पर रहेगा। आष्टा में तीन दशक बाद नगर पालिका चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज कराई है। इससे पहले सीहोर नगर पालिका परिषद में भाजपा पहले ही कमल खिला चुकी है तो वहीं जिले की शाहगंज नगर परिषद निर्विरोध घोषित हो चुकी है। शाहगंज में सभी 15 वार्डों पर भाजपा प्रत्याशी जीते हैैं। सीहोर जिले की एकमात्र कोठरी नगर परिषद को छोड़कर सभी जगह भाजपा की परिषद बनना तय है। अब जीते हुए पार्षदों में से ही अध्यक्ष पद का चुनाव किया जाएगा।
आष्टा नगर पालिका-
आष्टा नगर पालिका में तीन दशक के बाद भाजपा को पहली बार स्पष्ट बहुमत मिला है। नगर पालिका की स्थापना से लेकर अब तक यहां पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा है, लेकिन इस बार यहां पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। यह जीत कहीं न कहीं कांग्रेस से भाजपा में आए वरिष्ठ नेता गोपाल इंजीनियर के खाते में भी गई है। गोपाल इंजीनियर आष्टा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं, लेकिन उन्होंने पंचायत चुनाव से पहले भाजपा का दामन थाम लिया था। उसके बाद से कयास लगाए जा रहे थेे कि गोपाल इंजीनियर के भाजपा में आने का लाभ नगरीय निकाय चुनाव में भी मिलेगा औैर स्थिति सबकेे सामनेे हैं। गोपाल इंजीनियर ने कहा कि ये जीत भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्योें एवं जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं की जीत है। आष्टा में भाजपा के 9, कांग्रेस के पांच और निर्दलीय 4 प्रत्याशी जीते हैं। चुनाव से पहले यहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान एवं कैलाश विजयवर्गीय ने भी रोड शो किया था।
रेहटी नगर परिषद-
रेहटी नगर परिषद में इस बार भाजपा ने अपना ही रिकार्ड तोेड़ा है। भाजपा ने पिछले चुनाव में 11 सीटें जीती थी, लेकिन इस बार 12 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कराई है। रेहटी में कांग्रेस पार्टी केवल एक सीट पर ही सिमटकर रह गई है, जबकि 2 सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीती है। हालांकि रेहटी में तीन वार्ड ऐसे रहे, जहां से बेेहद कम अंतर से जीत मिली है। रेहटी नगर परिषद में चुनाव से पहले जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान ने रोड शो करके नगरवासियों से भाजपा के लिए वोट मांगे थे तोे वहीं उनके पुत्र कार्तिकेेय चौहान ने भी बाईक रैली की थी और नगरभर में घूमकर भाजपा प्रत्याशियोें को वोट देने की अपील की थी। यहां पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत के बाद जश्न सा माहौल रहा। जमकर आतिशबाजी की गई तोे वहीं नगर मेें विजयी जुलूस भी निकाला गया। भाजपा की जीत पर सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेेलर, आसाराम यादव, अनार सिंह चौैहान, रामनारायण साहू, राजेश सिंह राजपूत सहित अन्य नेताओें नेे इस जीत को भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओें एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान द्वारा कराए गए विकास कार्योेें की जीत बताया है।
बुदनी, नसरूल्लागंज, जावर, इछावर मेें भी भाजपा जीती-
सीहोर जिले के बुदनी, नसरूलागंज, जावर और इछावर नगर परिषद में भी भाजपा ने जीत दर्ज कराई है। बुदनी मेें तोे भाजपा के प्रत्याशी 15 वार्डों में से 13 में जीते हैैं, जबकि दो वार्ड निर्दलीय प्रत्याशियों के खाते में गए हैैं। बुदनी से कांग्रेस का पूरी तरह सूपड़ा साफ हो गया है। बुदनी की जनता नेे कांग्रेस के नेताओें को सिरे से नकार दिया, यही कारण है कि एक भी सीट नहीं जीत सके। बुदनी विधानसभा की नसरूल्लागंज नगर परिषद में भी भाजपा प्रत्याशियों ने 15 वार्डोें में से 12 पर जीत दर्ज कराई है, जबकि दो वार्डोें मेें कांग्रेस औैर एक वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी जीतेे हैं। नसरूल्लागंज में वार्ड क्रमांक 5 से निर्दलीय प्रत्याशी अनुपम शुभम गौड़ की जीत के बाद उनके समर्थकों ने नगर में ऐतिहासिक जुलूस निकाला। डीजे, बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ उनके समर्थक नाचते हुए नगर मेें घूमे। जावर में भी भाजपा प्रत्याशी 10, कांग्रेस प्रत्याशी 3 औैर निर्दलीय प्रत्याशी 2 सीटोें पर जीते हैं। इससे पहले बुदनी विधानसभा की शाहगंज नगर परिषद निर्विरोेध घोेषित हो चुकी है।
कोठरी में नहीं ला सके कोई भी बहुमत-
सीहोर जिले की कोठरी नगर परिषद में भी कोई भी दल स्पष्ट बहुमत लेकर नहीं आ सके। दरअसल कोठरी में 7 सीटों पर कांग्रेस, 5 पर भाजपा और 3 सीटोें पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं। अब यहां पर निर्दलीय प्रत्याशियों के हाथोें में है कि वे किस पार्टी को समर्थन करतेे हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ ही कोई भी दल यहां पर परिषद बना सकेगा।
जीत पर ये बोले भाजपा नेता, पदाधिकारी-
भाजपा के सीहोर जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने कहा है कि भाजपा की जीत माननीय मुख्यमंत्री के जनहितैषी कार्यों, लोकप्रियता की जीत है। जनता जर्नादन ने भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है। उन्होंने यह बता दिया है कि ये जीत भाजपा सरकार के विकास कार्यों की जीत है और वे भाजपा के साथ हैं। भाजपा आज तक आष्टा नगर पालिका नहीं जीत सकी थी, लेकिन इस बार आष्टा नगर पालिका पर भी हमनेे जीत का परचम फहराया है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी यही रिजल्ट को दोहराएगी। भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा ने भाजपा की जीत कोे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान के विकास कार्योें की जीत बताया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर ने जीत का श्रेय मुख्यमंत्री की जनहितैषी योजनाओं एवं संगठन के कार्यकलापों सहित पार्टी के जमीनी एवं समर्पित कार्यकर्ताओें की मेहनत को दिया है।
हार पर ये बोले कांग्रेस नेता-
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह तोेमर ने जनता के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी नेे अपना प्रदर्शन बेेहतर किया है। सीहोर नगर पालिका में हमनेे सीटों में बढ़ोतरी की है, लेकिन सीहोर की अन्य नगर परिषदों में हम पराजित हुए हैं। इस हार के कारणोें पर मंथन करेेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना प्रदर्शन बेहतर करेगी। बुदनी ब्लॉक के कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि मलखान सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में जनता के जनमत का हम स्वागत करते हैं। हमने चुनाव में अच्छी लड़ाई लड़ी। हमारा मुकाबला मुख्यमंत्री और उनके बेटे कार्तिकेय चौहान से भी था। वे खुद प्रचार करने के लिए रेहटी, बुदनी आए थेे। ये चुनाव मुख्यमंत्री और जनता का चुनाव था। कांग्रेस संगठन जमीनी स्तर पर बेेहद कमजोर है औैर इस दिशा में पार्टी नेतृत्व को मंथन करना चाहिए।
रेहटी नगर परिषद-
वार्ड जीते प्रत्याशी-दल हारे प्रत्याशी-दल जीत का अंतर
1 राजेंद्र पटेल-भाजपा वीरेंद्र सिंह चौहान-निर्दलीय 230
2 कुसुम ठाकुर-भाजप रजनी चौहान-निर्दलीय 6
3 भगवत सिंह ठाकुर-भाजपा अमित कुमार बालभद्र-कांग्रेस 3
4 महेश हरियाले-भाजपा ओमप्रकाश-निर्दनीय 34
5 दीप्ति ठाकुर-निर्दलीय कुंता चौहान-भाजपा 27
6 गजराज सिंह पचभैया-भाजपा दीपक चौहान-कांग्रेस 18
7 पार्वती माहेश्वरी-भाजपा राधा बाई-निर्दलीय 145
8 सुरेश चौहान-भाजपा ओमप्रकाश-निर्दलीय 2
9 रीना चौहान-भाजपा प्रीति चौैहान-निर्दलीय 88
10 शमा बी-निर्दलीय स्वाति चौहान-भाजपा 1
11 मोहम्मद हनीफ-भाजपा आबिद अली-निर्दलीय 18
12 पुरूषोत्तम मंगतानी-भाजपा मंगल सिंह-निर्दलीय 36
13 प्रेमलता बाई-कांग्रेस उर्मिला सेन-भाजपा 29
14 अर्चना शर्मा-भाजपा मधु बाई-कांग्रेस 50
15 कैलाश भिलाला-भाजपा मुकेश धुर्वे-कांग्रेस 256
बुदनी नगर परिषद-
वार्ड जीते प्रत्याशी-दल हारे प्रत्याशी-दल जीत का अंतर
1 राखी कैथवास-भाजपा संगीता बाई-निर्दलीय 37
2 सत्येंद्र शर्मा-भाजपा मोहित-निर्दलीय 54
3 ज्योति पंजाबी-भाजपा कुसुम पंजाबी-निर्दलीय 47
4 सुनीता मालवीय-भाजपा सागर दायमा-निर्दलीय 305
5 संतोेष सिंह राजपूत-भाजपा पुरूषोत्तम-निर्दलीय 127
6 हेमलता शिवहरे-भाजपा मंजू-कांग्रेस 113
7 प्रभात-निर्दलीय सतीष गुप्ता-भाजपा 30
8 यशवंत सिंह चौैहान-निर्दलीय गया प्रसाद यादव-भाजपा 44
9 प्रवीण चौहान-भाजपा बाबूसिंह-निर्दलीय 32
10 श्रीकांत शर्मा-भाजपा संजय शर्मा-कांग्रेस 188
11 सुखवती धुर्वे-भाजपा रीना धुर्वे-निर्दलीय 168
12 रजनी आजाद-भाजपा रामेश्वर-कांग्रेस 306
13 आरती मालवीय-भाजपा रजनी-निर्दलीय 308
14 गीता तेकाम-भाजपा शशि-निर्दलीय 48
15 पूजा रिठोरिया-भाजपा सुशीला-कांग्रेस 80
इछावर नगर परिषद
वार्ड जीते प्रत्याशी-दल हारे प्रत्याशी-दल जीत का अंतर
1 देवेंद्र वर्मा-भाजपा दिनेश कुमार-निर्दलीय 309
2 अनिता मेवाड़ा-निर्दलीय रेखा बाई-भाजपा 171
3 जितेंद्र-भाजपा कमल किशोर-कांग्रेस 127
4 इक्तेदार अहमद-कांग्रेस शादिक मोहम्मद-निर्दलीय 275
5 हेमंत कबाड़ी-निर्दलीय सुरेंद्र कुमार-निर्दलीय 182
6 जरीना बी-भाजपा शारदा बाई-निर्दलीय 218
7 सावित्री-भाजपा भूमिका-कांग्रेस 293
8 ज्योति-निर्दलीय अनीता-कांग्रेस 243
9 शिशिर-भाजपा सौरभ-निर्दलीय 121
10 आकाश-कांग्रेस ओमप्रकाश-भाजपा 256
11 अनिता राजोरिया-भाजपा ममता-कांग्रेस 546
12 साक्षी मालवीय-भाजपा कृष्णा बाई-कांग्रेस 556
13 शांता बाई-कांग्रेस सुनीता बाई-भाजपा 345
14 उमा बाई-भाजपा निलोफर-निर्दलीय 262
15 जुनैद खान-कांग्रेस नईम अहमद-भाजपा 240
आष्टा नगर परिषद
वार्ड जीते प्रत्याशी-दल हारे प्रत्याशी-दल जीत का अंतर
1 डॉ. सलीम-निर्दलीय शिवानी सोनी-भाजपा 40
2 कमलेश जैन-भाजपा करीउद्दीन-कांग्रेस 3
3 राजुकमार मालवीय-कांग्रेस राजीव प्रकाश मालवीय-भाजपा 291
4 हिफजुर्रहमान मियां-कांग्रेस नसीर खां-आप 757
5 राशेदा अनवर हुसैन-भाजपा हिना-निर्दलीय 15
6 मेहमूद अंसारी-कांग्रेस शाहरूख कुरैशी-भाजपा 504
7 आरती सुभाष नामदेव-निर्दलीय पूजा-भाजपा 2
8 तस्कीन शेख रईस-निर्दलीय गुलजार बेगम-कांग्रेस 460
9 नूरजहां अतीक कुरैशी-निर्दलीय परवीन बी मंसूरी-कांग्रेस 307
10 सिद्दीका बी-भाजपा अजरा बी-कांग्रेस 171
11 जाहिर खाद, गुड्ड-’कांग्रेस मिर्जा हसीब अमजद बेग-निर्दलीय 462
12 अनिता कालू भट्ट-भाजपा सुभाषचंद्र-कांग्रेस 287
13 हेमकुंवर रायसिंह मेवाड़ा-भाजपा नीलम-कांग्रेस 245
14 तारा कटारिया-भाजपा सुनीता मालवीय-कांग्रेस 408
15 तेजसिंह राठौर-निर्दलीय नीलेश खंडेलवाल-भाजपा 266
16 रवि शर्मा-भाजपा राखी परमार-कांग्रेस 2231
17 अंजलि विशाल चौरसिया-भाजपा गीता-कांग्रेस 148
18 लतातेजपाल मुकाती-भाजपा मंजूबाला-निर्दलीय 334
जावर नगर परिषद
वार्ड जीते प्रत्याशी-दल हारे प्रत्याशी-दल जीत का अंतर
1 राजेन्द्र कुमार-कांग्रेस आसिफ अली-भाजपा 263
2 वर्षा विजेन्द्र कुमार-भाजपा जीवन सिंह-कांग्रेस 165
3 मन्जू-भाजपा सीमा बाई-कांग्रेस 233
4 अफशाना बी-निर्दलीय नजमा बी-भाजपा 197
5 विनीता-भाजपा इंदू-कांग्रेस 152
6 तेजसिंह कप्तान-भाजपा जगदीशचंद्र-कांग्रेस 564
7 अनीता-भाजपा कला-कांग्रेस 180
8 कैलाश-भाजपा संजीव कुमार-निर्दलीय 102
9 मनीषा-निर्दलीय पवित्रा-निर्दलीय 87
10 मदन विश्वकर्मा-भाजपा जगदीश कुमार-कांग्रेस 143
11 मधुबाई सिंह ठाकुर-भाजपा ज्ञानूबाई-कांग्रेस 309
12 बंटी राठौर-भाजपा रितेश भरेबा-कांग्रेस 194
13 वीरेन्द्र-भाजपा धमेंद्र कुमार-कांग्रेस 210
14 यशमीन बी-कांग्रेस बिस्मिला बी-भाजपा 79
15 पप्पू खां-कांग्रेस बाबू खां-भाजपा 112
कोठरी नगर परिषद-
वार्ड जीते प्रत्याशी-दल हारे प्रत्याशी-दल जीत का अंतर
1 ललता बाई-कांग्रेस सगुन बाई-भाजपा 192
2 सीमा-कांग्रेस पिंकी-भाजपा 164
3 ऋचा-भाजपा दुर्गाप्रसाद-कांग्रेस 280
4 सीमा बाई-कांग्रेस हरिओम-भाजपा 331
5 नगीना बाई-कांग्रेस राजेंद्र कुमार-भाजपा 234
6 रितु वर्मा-कांग्रेस मंजूबाई-निर्दलीय 159
7 देवकरण-भाजपा आशाबाई-निर्दलीय 337
8 राजपाल-कांग्रेस सुनील वर्मा-निर्दलीय 201
9 प्रीति-भाजपा दीपा-निर्दलीय 205
10 राधेश्याम दलपति-कांग्रेस मनीषा जैन-भाजपा 177
11 मदनलाल-भाजपा शहीद खां-कांग्रेस 97
12 मनीष-निदर्लीय शांता पटेल-भाजपा 167
13 भाग्यश्री पटेल-भाजपा सावित्री बाई-निर्दलीय 135
14 सीमा-निर्दलीय भूरीबाई-भाजपा 165
15 बबीता-निदर्लीय राजकुमार-कांग्रेस 229
नसरूल्लागंज नगर परिषद-
वार्ड जीते प्रत्याशी-दल हारे प्रत्याशी-दल जीत का अंतर
1 सरोज धावरे-भाजपा मालती बाई-कांग्रेस 88
2 रितेश पैठारी-कांग्रेस महेश-भाजपा 16
3 रितु परिहार-भाजपा संगीता-निर्दलीय 266
4 ओमप्रकाश पंवार-भाजपा सुनील पंवार-निर्दलीय 390
5 शुभम् गौर-निर्दलीय मजहर अली-भाजपा 9
6 अंजुम शबाना शमीम भाजपा-निर्विरोध
7 नीता अग्रवाल-भाजपा सोनाली शर्मा-निर्दलीय 135
8 अशफाक मंसूरी-कांग्रेस दीपक कुमार-भाजपा 68
9 मारुति शिशिर-भाजपा मनोज-कांग्रेस 662
10 मेहरबान सिंह-भाजपा कमलेश-कांग्रेस 183
11 विद्या पंवार-भाजपा ललिता-निर्दलीय 285
12 इंदु मालवीय-भाजपा रेखा गौर-कांग्रेस 48
13 गौरव शर्मा-भाजपा सुरेश-निर्दलीय 118
14 रितेश मकवाना भाजपा निर्विरोध
15 महेंद्र जाट-भाजपा कैलाश पंवार-निर्दलीय 87