सीहोर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चल रही प्रक्रिया के तहत नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि एवं तय समय के पूर्व सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा आष्टा एवं सीहोर नगर पालिका सहित जावर, कोठरी, शाहगंज, बुधनी, रेहटी, नसरुल्लागंज और इछावर नगर परिषदों के पार्षद पद के सभी 158 अधिकृत प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सभी स्थानों पर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा किए गए। सीहोर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि सीहोर जिला भाजपा की जिला चयन समिति द्वारा चयनित सभी निकायों के पार्षद पद के प्रत्याशियों की 2 दिनों में सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय एवं सीहोर जिला भाजपा के प्रभारी बहादुर सिंह मुकाती ने सभी निकायों के लिए पार्टी के अधिकृत भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। सभी निकायों के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद सीहोर जिले के इन सभी निकायों के घोषित प्रत्याशियों द्वारा सभी स्थानों पर नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। भाजपा जिलाध्यक्ष मालवीय ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में नगर सरकार के गठन को लेकर हो रहे चुनाव को लेकर भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग का माहौल है तथा सभी कार्यकर्ता इस बार सभी निकायों में भारी बहुमत से निकायों में पार्षदों को जीता कर कमल खिलाने के लिए आतुर हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के विकास कार्यों, जनहितैषी योजनाओं के कारण भी क्षेत्र के मतदाताओं में भाजपा के प्रति उत्साह और सहयोग का पूरा भाव है। इस बार भी जिले के उत्साही मतदाता जिले की सभी नगरीय निकायों में कमल खिलाने के प्रति उत्साहित हैं। आष्टा नगर पालिका के 18, सीहोर नपा के लिए 35 पार्षद पदों सहित जावर, कोठरी, शाहगंज, बुधनी, रेहटी, नसरुल्लागंज, इछावर नगर परिषद के 15-15 पार्षदों के पदों के लिए सभी अधिकृत प्रत्याशियों ने अपने-अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं।