प्यार का खूनी अंत: शाहगंज की लापता युवती का शव बरखेड़ा जंगल में मिला

सीहोर। प्रेम कहानियों के दर्दनाक अंत की एक और सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते शाहगंज की एक लापता युवती को अपनी जान गंवानी पड़ी। युवती का शव औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र के बरखेड़ा के घने जंगल में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मामला दो थानों (शाहगंज और औबेदुल्लागंज) के बीच का होने के कारण पुलिस के लिए चुनौती बन गया था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहगंज निवासी एक युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिजनों ने 8 अक्टूबर को शाहगंज थाने में दर्ज कराई थी। परिजन अपनी बेटी की तलाश में जुटे थे, लेकिन उनकी आशंका सच साबित हुई। गुमशुदगी के अगले ही दिन 9 अक्टूबर को औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरखेड़ा के कैरी स्टॉप डेम के पास एक अज्ञात युवती का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। शव की शिनाख्त करना पुलिस के लिए चुनौती थी।
सोशल मीडिया ने की पहचान में मदद
ओबेदुल्लागंज पुलिस ने शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया और अपने पुलिस सिस्टम का सहारा लिया। इसके बाद पता चला कि यह शव शाहगंज से लापता हुई युवती का है। शव मिलने के बाद मामला प्रेम प्रसंग और हत्या की ओर मुड़ गया। युवती की मौत की खबर सुनते ही शाहगंज से उसके परिजनों और परिचितों का जमावड़ा लग गया, जहां गमगीन माहौल में सभी ने जल्द न्याय की मांग की।
आरोपी युवक हिरासत में, जांच जारी
प्राथमिक जांच में पुलिस ने पाया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि युवती और हिरासत में लिए गए युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसने अंतत: इस खूनी मोड़ को अंजाम दिया। युवती के शव मिलने के बाद औबेदुल्लागंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। ओबेदुल्लागंज पुलिस अब शाहगंज पुलिस के साथ मिलकर मामले के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि प्रेम प्रसंग की आड़ में युवती की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।