
आष्टा। 29 से लेकर 31 मई तक सलकनपुर स्थित मां बिजासन धाम पर होने वाले देवी लोक महोत्सव को लेकर जहां भव्य स्तर पर तैयारियां चल रही है, वही ज्यादा से ज्यादा लोग इस आयोजन में पहुंचे और इसके साक्षी बने इसके लिए मां सलकनपुर बिजासन मैया का चरण पादुका लेकर आस्था पहुंचा कलेक्टर प्रवीण सिंह जी जहां इस पूरी यात्रा को लेकर सजग है, वही आज आष्टा पहुंचने पर रथ की अगुवाई एसडीएम आनंद राजावत ने की। जिसे आष्टा जनपद अध्यक्ष दीक्षा गुणवान, हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट, पार्षद अनीता भट्ट, एसडीएम आनंद राजावत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नंदकिशोर परसानिया सीईओ श्री पटेल, कैलाश बगाना, सतीश सोनानिया, सोनू गुणवान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने बताया कि 29 से 31 मई तक सलकनपुर स्थित मां बिजासन धाम पर होने वाले देवी लोक महोत्सव को लेकर भव्य स्तर पर तैयारियां चल रही है। इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे इसको लेकर नगर पालिका आष्टा ने भी व्यापक रूप से तैयारियां की है। आष्टा शहर में चुनरी यात्रा निकाली जाएगी, वहीं आज पूरे शहर में मां के पादुका के रथ को घुमाया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ा बाजार यात्रा पहुंचने पर क्षेत्रीय पार्षद अनीता कालू भट्ट ने चुनरी से सजी हुई ईट को दान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सुशील संचेती, यतेंद्र जैन, कल्याण सेठिया, धर्मेंद्र जैन, शरद जैन, अनिल कुशवाह, दीपक कुशवाह, रितेश सोनी सहित वार्ड के सभी वरिष्ठ गण उपस्थित थे।