
सीहोर। जिला चिकित्सालय के लॉण्ड्री हॉल तथा किचन रूम में 30 लाख रुपए की लागत की विभिन्न मशीनें सीहोर विधायक सुदेश राय तथा कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में बर्धमान फेब्रिकेशन बुधनी द्वारा सीएसआर मद से प्रदान की गई है। इन मशीनों का कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर एवं बर्धमान फेब्रिकेशन के अधिकारियों द्वारा लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही एक्स-रे रूम में नवीन एक्स-रे मशीन का भी लोकार्पण किया गया। लॉण्ड्री तथा किचन रूम के लोकार्पण के अवसर पर बर्धमान फेब्रिकेशन के डायरेक्टर एस पाल, यूनिट हेड टीसी गुप्ता, चीफ मैनेजर दिनेश के टी, मैनेजर अश्विनी सिंह तथा सीएमएचओ डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया, सिविल सर्जन डॉ. प्रवीर गुप्ता सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे। जिला चिकित्सालय सीहोर में 30 लाख रुपए की लागत की दो डंस्ट्रियल वाशिंग मशीन, टंबल ड्रायर, फ्लैट आईरनर, हाइड्रो एक्स्ट्रैकटर, रोटी बनाने की मशीन, मिक्सर ग्राइण्डर, आटा गूथने की मशीन तथा सब्जी कटर बर्धमान फेब्रिकेशन द्वारा प्रदान की गई है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि इन मशीनों के आ जाने से अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी। उन्होंने इन मशीनों को संचालित करने वाले टेक्निकल स्टॉफ को मशीनों के बेहतर संचालन और प्रबंधन के निर्देश दिए। उन्होंने किचन रूम के निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन और नाश्ता प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्वयं अस्पताल में बने लड्डू को खाकर गुणवत्ता परखी।