Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर
मधुबन अस्पताल बुधनी द्वारा सेमेरिटंस स्कूल बायां में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बुधनी। मधुबन अस्पताल ट्राइडेंट लिमिटेड परिसर स्थित एक विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देने वाला अस्पताल है। गत दिवस सेमेरिटंस स्कूल बायां में मधुबन अस्पताल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का
आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर में मधुबन अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर सीए हैरिसन जनरल सर्जन, डॉक्टर प्रशंसा सदाशिव एमडी मेडिसिन, डॉक्टर प्रीती पवार स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर वीरेंद्र राजपूत हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर सीवी राठौर शिशु रोग विशेषज्ञ एवं डॉक्टर पुनीत पाठक दंत रोग विशेषज्ञ तथा मधुबन अस्पताल की टीम उपस्थित रही। शिविर में 200 से अधिक बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर निःशुल्क दवाइयां दी गई।