मधुबन अस्पताल बुधनी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बुधनी। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में 6 अप्रैल 2024 को ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता एवं मधु गुप्ता के मार्गदर्शन में मधुबन अस्पताल बुधनी द्वारा ट्राइडेंट ग्रुप बुधनी के हॉस्टल परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 200 से अधिक उपस्थित मरीजों की जांच व स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर में अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर सीए हैरिसन जनरल सर्जन, डॉक्टर प्रीति पवार स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर वीरेंद्र राजपूत हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर महेंद्र यादव और मधुबन अस्पताल की टीम उपस्थित रही। इन्होंने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को उचित सलाह दी।