बुधनी। मधुबन अस्पताल एवं ट्राइडेंट फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 19 एवं 20 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल बुधनी में किया गया। इसमें स्कूल के लगभग 750 बच्चों, शिक्षकों तथा स्कूल के मैनेजमेंट स्टाफ का मुफ़्त स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए। इसमें 6 माह तक निःशुल्क ओपीडी परामर्श मधुबन अस्पताल बुधनी में किया जाएगा। शिविर में मधुबन अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सीए हैरिसन जनरल सर्जन, डॉ. प्रशंसा सदाशिव एमडी मेडिसन, डॉ प्रीति पवार स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ आई. एच. काशिफ, दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ पुनीत पाठक सहित डॉक्टर राकेश नाग उपस्थित रहे। मधुबन अस्पताल एवं ट्राइडेंट फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर किए जाते हैं।