
बुधनी। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता एवं सीएसआर प्रमुख मधु गुप्ता के निर्देशन में मधुबन अस्पताल, बुधनी द्वारा ग्राम पाताल खो में निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पाताल खो के साथ ही आस-पास के गांव जैसे महूकला, छःघरा के लोग भी शामिल थे। शिविर में उपस्थित लोगों का निःशुल्क जांच कर दवाईयां वितरीत की गई। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।