सीहोर में मनाई जाएगी महादेव की होली, उड़ेगा हजारों क्विंटल गुलाल

- पंडित प्रदीप मिश्रा ने किया आह्वान आस्था और उत्साह के साथ मंदिरों में पहुंचकर करें एक लोटा जल अर्पित

सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी सीहोर नगर में महादेव की होली खेलने के लिए तैयारियां पूर्ण हो गई है। पंडित प्रदीप मिश्रा के संदेश के बाद एक बार फिर से होली का उत्साह देखने को मिल रहा है। कुबेरेश्वरधाम पर सैकड़ों की संख्या में देशभर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। श्री सिद्ध हनुमान समिति, छावनी उत्सव समिति, गांधी क्लब, नव ज्योति संगठन, शहर की समितियों के अलावा अन्य संगठनों की बैठक का आयोजन कर इस बार भी महादेव की होली को पूरी आस्था के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। शनिवार सुबह अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शहर के छावनी स्थित चमत्कालेष्वर महादेव मंदिर से शहर में महादेव की होली की शुरुआत करेंगे। इसके पश्चात वह शहर के विभिन्न मंदिर में पहुंचेंगे। भव्य महादेव की तैयारियों को लेकर विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित समीर शुक्ला ने सभी क्षेत्रवासियों से पूरे उत्साह के साथ होली का महोत्सव मनाए जाने की अपील की है। गुरुवार को भंडारे से पहले मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को शुद्ध घी से बने 251 किलो हलवे की प्रसादी का भोग पंडित विनय मिश्रा और मनोज दीक्षित मामा आदि ने वितरण किया। इसके अलावा खिचड़ी, आलू की सब्जी, मिक्चर और रोटी आदि भंडारे में आए श्रद्धालुओं को भोजन में वितरण की। होली के दौरान अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी के संचालक अनिल अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल द्वारा करीब दो क्विंटल से अधिक केसरिया दूध की ठंडाई का वितरण किया जाएगा। विठलेश सेवा समिति नगर इकाई द्वारा महादेव की होली के लिए शहर के अनेक स्थानों पर मंच बनाया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए ठंडाई का इंतजाम के अलावा एक क्विंटल गुलाब के फूलों की पंखुड़ी, अबीर और गुलाल का इंतजाम किया गया है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने सभी देशवासियों को अपने-अपने यहां पर शिव मंदिरों में भगवान शिव को एक लोटा जल समर्पित करने को कहा है। शनिवार सुबह नौ बजे शहर के छावनी स्थित नगर पालिका के पास चमत्कालेश्वर महादेव पहुंचेंगे और अन्य शिव मंदिरों के पश्चात प्राचीन मनकामेश्वर महादेव मंदिर तहसील चौराहे पहुंचेंगे।
मशीन से उड़ाया जाएगा गुलाल-
डोल-नगाड़ों और डीजे की धुनों के मध्य महादेव की होली में गुलाल और अबीर उड़ाने के लिए मशीन के अलावा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और जबलपुर के अघोरियों की टीम शामिल होंगी। इसके अलावा झांकियां और झाबुआ के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं संतरे, केले आदि से स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा शहर के बड़ा बाजार पर अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी दूघ की ठंडाई, चमत्कालेश्वर महादेव मंदिर पर ठंडाई, छावनी सिद्धपुर हनुमान मंदिर समिति चार हजार से अधिक आलू बड़े और पेयजल, संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र की ओर से राहुल सिंह और जितेन्द्र तिवारी की ओर से पोहे एवं नाश्ते के अलावा एक दर्जन से अधिक स्थानों पर श्रद्धालुओं के स्वागत की व्यवस्था की गई है।

Exit mobile version