महाजन मित्र मंडली करेगी शिक्षा और खेल जगत की प्रतिभाओं का सम्मान

सीहोर। प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करने और उनके कठिन परिश्रम को नई पहचान देने के लिए गौरव सन्नी महाजन मित्र मंडली द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। रविवार कल 1 फरवरी को शाम 4 बजे स्थानीय सौभाग्य पैलेस में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शिक्षा और खेल जगत की होनहार प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मित्र मंडली द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय स्तर के खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को भी विशेष रूप से नवाजा जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले युवाओं को प्रशंसा पत्र, शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत-अभिनंदन किया जाएगा।
प्रमुख अतिथि रहेंगे मौजूद
युवा उत्सव के रूप में मनाये जाने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र नेता राजाराम परमार, दिनेश पाठक, राजेश मिश्रा और योगेंद्र राय सम्मिलित होंगे।
तैयारियां हुईं पूर्ण
गौरव सन्नी महाजन मित्र मंडली ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इस गौरवशाली क्षण का साक्षी बनने के लिए सम्मानित होने वाले छात्र.छात्राओं के साथ उनके माता-पिता और परिजन भी उपस्थित रहेंगे। मित्र मंडली के सदस्यों ने शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर युवाओं का उत्साह बढ़ाने की अपील की है।

Exit mobile version