इछावर। सीहोर जिले की इछावर तहसील मुख्यालय पर प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की उपस्थिति में श्री क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा ने महाराणा प्रताप जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भवानी एवं महाराणा प्रताप के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया। आयोजन में शामिल होने के लिए कई स्थानों से समाजजन इछावर पहुँचे थे। इस दौरान राजपूत समाज के सभी वरिष्ठ समाजसेवी एवं युवा भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। महाराणा प्रताप जन्मोत्सव को लेकर इछावर नगर में भव्य चल समारोह भी निकाला गया। चल समारोह मेहता पैट्रोल पंप से शुरू हुआ, जो नगर के प्रमुख मार्गों पर भी पहुँचा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा मौजूद रहे। राजपूत समाज के वरिष्ठजनों सहित युवाओं ने उनका सम्मान भी किया। इस दौरान वे चल समारोह में भी शामिल हुए। चल समारोह में कई प्रकार के करतब दिखाए गए। श्री क्षत्रिय राजस्थान राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष यशवंत सिंह राजपूत ने बताया कि महाराणा प्रताप समाज के गौरव थेे। उनके जन्मोेत्सव को धूमधाम सेे मनाया गया।