
सीहोर। शिवरात्रि उत्सव से नगर में एक अलग ही आलौकिक माहौल रहता है। इस दिन शिवालयों में पूजा अर्चना की जाती है वही नगर में एक भव्य चल समारोह महाशिवरात्रि उत्सव समिति सीहोर के तत्वाधान में निकाला जाता है। समिति के संस्थापक लोकेश सोनी ने बताया कि नगर के शिव बारात चल समारोह ने अपनी एक अलग प्रतिष्ठा स्थापित की है इस दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिव बारात में भगवान भोलेनाथ की भक्ति में रम जाते हैं। बैठक समिति के प्रमुख संरक्षक सनी महाजन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से राजीव गुजराती को पुन: शिवरात्रि महोत्सव चल समारोह का अध्यक्ष बनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति की प्रमुख संरक्षक सन्नी महाजन ने कहां की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक भव्य चल समारोह धर्ममय माहौल में निकाला जाएगा इस चल समारोह में उठ घोड़े, अखाड़े सहित बाबा महाकाल की अलौकिक झाकिया निकाली जाएगी। शिव बारात चल समारोह के अध्यक्ष राजीव गुजराती में कहा कि इस वर्ष भी देशभर के कलाकार कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे वही मनमोहक झांकी सहित कई आयोजन किए जाएंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सेवा यादव, कोषाध्यक्ष राजू खत्री, कमलेश अग्रवाल, गोपाल खत्री, कमल किशोर गौतम, आयुष सोनी, हरिओम खत्री, दिनेश चावड़ा, मुकेश खत्री ,विक्की भावसार , व्रज खत्री, मोनू नामदेव, रवि खत्री , सुनील भावसार , हेमंत वर्मा , राजकुमार सोनी , पप्पू सोनी , लालू गौतम , रोहित बाबा, अंकित गट्टनी, नानू चावड़ा, आशु ,अर्पित खत्री , चीना भावसार, मनजीत नामदेव, सागर सोनी,हेमंत वर्मा,यश यादव, सर्वेश व्यास , मनीष मेवाड़ा, हरिओम सिसोदिया, अनुभव सेन, जागेंद्र खत्री, बल्ला खत्री,गीताश भावसार, रोहित बाबा, देवेंद्र सेंगर, सुधीर सोनी, राजेश भावसार,लव चावड़ा राकेश राठौर, अशोक गौतम, सागर सोनी, शुर्यांश जादौन, विक्की विश्वकर्मा, तनीश त्यागी, अभिषेक लोधी, केशव यादव, हर्षित बैरागी, यमन यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।