झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, तीन अवैध क्लीनिक सील, एफआईआर की तैयारी

सीहोर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर झोलाछाप और अवैध क्लीनिकों के विरुद्ध छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में तीन अवैध क्लीनिकों को सील किया गया है और उनके मालिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गठित टीम ने जिसका नेतृत्व श्यामपुर के सीबीएमओ डॉ. नवीन मेहर कर रहे थे, सबसे पहले श्यामपुर ब्लॉक के अहमदपुर में कार्रवाई शुरू की। अहमदपुर में केके विश्वास के क्लीनिक पर छापा मारा गया। टीम को यहां मरीज इलाज करवाते हुए मिले। पूछने पर केके विश्वास कोई वैद्य डिग्री, क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन या एलोपैथिक दवाइयां देने संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। उन्होंने हाईकोर्ट का आदेश होने का दावा किया, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिखाया गया। इसके बाद उनके क्लीनिक को सील कर दिया गया और वहां से सामान जब्त किया गया।
पर्वत सिंह दांगी का क्लीनिक सील
अहमदपुर में ही पर्वत सिंह दांगी के क्लीनिक पर भी कार्रवाई की गई। छापामारी के दौरान मुख्य इलाजकर्ता पर्वत सिंह दांगी उपस्थित नहीं थे, बल्कि उनके सहायक भगवत साहू मरीजों का इलाज करते पाए गए। सहायक के पास कोई वैद्य डिग्री या दस्तावेज नहीं मिले। क्लीनिक मालिक पर्वत सिंह दांगी को बार-बार बुलाने पर भी वे नहीं आए। एलोपैथी इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां और अन्य सामान जब्त कर इस क्लीनिक को भी सील कर दिया गया।
चरनाल में शासकीय कार्य में बाधा
इसके बाद टीम आगे की कार्रवाई के लिए ग्राम चरनाल पहुंची। यहां बंगाली डॉक्टर तपन कुमार विश्वास अपनी क्लीनिक पर इलाज करते पाए गए। पूछने पर वे भी चिकित्सा व्यवसाय या एलोपैथिक दवाइयां रखने के संबंध में कोई वैद्य डिग्री या दस्तावेज नहीं दिखा पाए। उनके क्लीनिक पर भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां और उपकरण बरामद हुए। जब टीम द्वारा तपन कुमार विश्वास के क्लीनिक पर सील बंद की कार्रवाई शुरू की गई तो उनके द्वारा ग्रामवासियों को बुलाया गया। इससे शासकीय काम में बाधा उत्पन्न हुई और टीम को धमकियाँ दिलवाई गईं, जिससे वे आगे की कार्रवाई करने से रुक गए। इस स्थिति को देखते हुए टीम ने तुरंत मदद के लिए थाना अहमदपुर पुलिस, पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी को दूरभाष पर सूचित कर सहायता मांगी। जिला दण्डाधिकारी को भी घटना की जानकारी दी गई।
एफआईआर की तैयारी
डॉ. नवीन मैहर ने बताया कि छापामार टीम ने सीएमएचओ जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया है। प्रतिवेदन में उपरोक्त तीनों झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने तथा अन्य वैधानिक एवं शासकीय निषेधात्मक कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है।

Exit mobile version