
सीहोर। थाना मंड़ी पुलिस ने ग्राम मुस्कुरा में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरजिला चोर गिरोह के 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पुलिस ने सोने–चांदी के आभूषण, नगदी व दो मोटरसाइकिल सहित कुल 13 लाख रुपए का मशरूका बरामद किया है।
फरियादी सोनू वर्मा निवासी मुस्कुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28-29 जून की रात अज्ञात चोरों ने घर की खिड़की की लोहे की रॉड निकालकर भीतर प्रवेश किया और अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व 30 हजार नकद चोरी कर ले गए। मामले में थाना मंड़ी में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मुखबिर सूचना से मिला सुराग
एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन, एएसपी सुनीता रावत और सीएसपी डॉ. अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील मेहर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ग्राम हुलखेड़ी पहुंची, जहाँ संदिग्ध बाबूलाल मोगिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना कबूल किया।
पुलिस ने इस मामले में बाबूलाल मोगिया, शालू सिसोदिया, कल्लू सिसोदिया, जितेन्द्र सांसी, राजकुमार सांसी, अर्जुन उर्फ कालू सभी निवासी हुलखेड़ी बोडा, थाना बोडा।
बरामद सामान
आरोपियों के कब्जे से सोने के हार, रानी हार, झुमकी, मंगलसूत्र पेंडल, चांदी की पायल, चूड़ी, बिछिया, 5200 रुपये नक, दो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, पेचकस व लोहे की रॉड कुल कीमत लगभग 13 लाख रुपये जब्त किया है.
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील मेहर, उपनिरीक्षक राकेश कुमार, उपनिरीक्षक दिनेश सहगल, सउनि रितेश डामोर, प्रआर दिनेश शर्मा, उमेश वर्मा, नेपाल सिंह, कृष्णपाल सिंह, सचिन भानेरिया, शशांक, हुकुम सिंह, चालक अबु सुफियान तथा साइबर सेल के प्रआर शैलेन्द्र राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।