रेहटी। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जहां प्रशासनिक स्तर पर ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर ग्रामवासियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इन योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है, तो वहीं भाजपा संगठन द्वारा भी ग्राम पंचायतों में पहुंचकर लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। इसी कड़ी में भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण सहित अन्य पदाधिकारियों ने बुदनी जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सगोनिया में ग्रामवासियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं इन योजनाओं का लाभ वे कैसे लें, इसके बारे में बताया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा ने कहा कि ग्रामवासी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को खुशहाल बनाएं। उन्होंने कहा कि सरकार के करीब 33 विभागों की विभिन्न योजनाएं ग्राम पंचायत के माध्यम से लोगों तक पहुंच रही है और लोग इनका लाभ भी ले रहे हैं। जिन लोगों को अब तक योजनाओं का लाभ नहीं मिला था, उन्हें भी अब शिविर लगाकर इन योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत सगोनिया के सरपंच प्रतिनिधि गोपाल मुकाती भी मौजूद रहे। उन्होंने भी ग्रामवासियों को विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया एवं पंचायत के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा भी दिलाया। योजनाओं के बारे में जानने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामवासी पंचायत में पहुंचे और जानकारी लेकर योजनाओं का लाभ लेने की बात भी कही।