बिना सर्विस सेंटर जाये स्मार्टफोन को करे तेज़
आपके स्मार्टफोन को हर रोज कई तरह की ऐप्स, तस्वीरें, वीडियो और बाकी ऑनलाइन गतिविधियों का सामना करना पड़ता है जिसके चलते इन स्मार्टफोन में जंक फाइल्स दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली जाती हैं। अगर इसका कोई उपाय ना किया जाए तो आपका स्मार्टफोन काफी स्लो होना शुरु हो सकता है। इसके चलते फोन चलाने में आपको काफी फ्रस्ट्रेशन का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि छोटे से छोटे टास्क भी स्मार्टफोन्स पर करना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि टेंपररी फाइल्स और बेवजह के डाउनलोड्स के चलते अगर आपका फोन भी स्लो हो गया है तो इस समस्या का हल भी आप निकाल सकते हैं।
दुर्भाग्य से, विंडो सिस्टम की तरह एंड्रॉयड स्मार्टफोन में अपना खुद का रिसाइकिल बिन नहीं होता है। फाइलों को इकट्ठा करने वाले रिसाइकिल बिन की कमी के चलते थोड़ी मुश्किल जरूर होती है। हालांकि ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में खुद का ट्रैश सिस्टम होता है जिसे आपको खुद से खाली करने की जरूरत होती है ताकि अनावश्यक डाउनलोड्स और कैशे फाइल्स से भरे स्टोरेज को खाली किया जा सके।
इसलिए यहां सिंपल स्टेप्स के सहारे आप ऐप डाटा फाइल्स, ऐप कैशे फाइल्स जैसी अनावश्यक चीजों से छुटकारा पा सकते हैं। हालांकि ये स्टेप्स हर एंड्रॉयड फोन में थोड़ा अलग हो सकते हैं लेकिन ये एंड्रॉयड फोन के ट्रैश सेक्शन तक गाइड करने में आपकी सहायता कर देंगे। जानिए कैसे किसी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में फोटोज, फाइल मैनेजर जैसी कई फाइल्स को ट्रैश में खाली किया जा सकता है। ये प्रोसेस फोन और ओएस अपडेट पर काफी निर्भर करता है।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर फोटो ट्रैश को खाली कैसे करें
सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर गूगल फोटो एप को खोलना होगा।
इसके बाद फोटोज के बॉटम बार में आपको लाइब्रेरी का ऑप्शन मिलेगा।
लाइब्रेरी स्क्रीन के टॉप में आपको ट्रैश का ऑप्शन मिलेगा। इसे टैप करना होगा।
इसके बाद राइट टॉप कॉर्नर में तीन डॉट को आपको टैप करना होगा।
इसके बाद आप Empty Trash को सेलेक्ट करें।
यह आपको अपनी पसंद की पुष्टि करने के लिए Allow का ऑप्शन चुनने के लिए कहेगा
इसके बाद गूगल फोटोज ट्रैश में मौजूद सभी तस्वीरों को पर्मानेंट तौर पर डिलीट कर देगा।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर गूगल द्वारा फाइल्स को कैसे खाली करें-
क्या आप फाइल मैनेजर के तौर पर फाइल्स बाय गूगल का इस्तेमाल कर रहे हैं? आप यहां से भी ट्रैश को क्लियर कर सकते हैं।
अपने स्मार्टफोन में गूगल एप पर फाइल्स ऑप्शन खोलें।
इसके बाद टॉप लेफ्ट कॉर्नर में आप हैमबर्गर मेन्यू को टैप करें।
इसके बाद आप ट्रैश को सेलेक्ट करें। ये आपको डिलीट की गई फाइल्स दिखा देगा।
आप All Items को चुनने के साथ ही अपनी सभी फाइल्स को सेलेक्ट कर सकते हैं
फिर आप बॉटम में जाकर डिलीट बटन को टैप कर सकते हैं।
अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से एप कैशे और डाटा फाइल्स को कैसे हटाएं
अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं।
सेटिंग्स में जाने के बाद स्टोरेज में जाएं।
इसके बाद आप उस ऐप में जाएं, जिसके कैशे को आप डिलीट करना चाहते हैं।
इस फीचर को एक्सेस करने के लिए आपको ऐप इंफॉर्मेशन मेन्यू में जाकर स्टोरेज को टैप करना पड़ सकता है।
इसके बाद क्लियर कैशे पर क्लिक करें। हालांकि इससे सारा डाटा डिलीट नहीं होगा।
अगर आप सारा डाटा क्लियर करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए क्लियर डाटा या क्लियर स्टोरेज को टैप करना होगा
एंड्रॉयड यूजर्स को ये ध्यान देना है कि इससे सभी सेटिंग्स, फाइल्स और अकाउंट्स भी रिमूव हो जाएंगे।