आष्टा में भडक़ाऊ वीडियो बनाना पड़ा भारी, जेसीबी के साथ फेसबुक लाइव की कोशिश करने वाले दो युवक गिरफ्तार

प्रशासन को बुलडोजर कार्रवाई की दी थी चुनौती, पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में भेजा जेल

सीहोर। आष्टा शहर की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस ने सख्त तेवर अपना लिए हैं। शनिवार को शहर के भोपाल नाके पर जेसीबी मशीन के साथ भडक़ाऊ वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का प्रयास करने वाले दो युवकों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जिला जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को भोपाल नाका क्षेत्र में कालू उर्फ भविष्य भट्ट और अंकुश ठाकुर नामक दो युवक एक जेसीबी मशीन के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। वे इस वीडियो को फेसबुक लाइव के जरिए प्रसारित करने की तैयारी में थे। वीडियो में आरोपी भडक़ाऊ भाषा का इस्तेमाल करते हुए कह रहे थे कि यदि प्रशासन द्वारा अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई नहीं की गई तो वे खुद जेसीबी लेकर तोडफ़ोड़़ शुरू कर देंगे।
इधर सोशल मीडिया पर इस तरह के भडक़ाऊ और कानून हाथ में लेने वाले वीडियो की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने इसे शहर की कानून व्यवस्था और शांति भंग करने की सोची-समझी साजिश माना। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश देकर कालू भट्ट और अंकुश ठाकुर को हिरासत में लिया।
भेजा गया जेल
आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर समाज में नफरत फैलाने या कानून को चुनौती देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दोनों आरोपियों को शनिवार शाम को ही जिला जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि इस कृत्य के पीछे क्या कोई और भी शामिल था।

Exit mobile version