
BUDNI NEWS : सीहोर। सरकारी नौकरी पाने के लिए धोखाधड़ी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के दो युवकों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए बुधनी रेलवे स्टेशन पर टिकट काटने की नौकरी पाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उनका यह प्रयास नाकाम हो गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और अब इस पूरे फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड को भी धर दबोचा है।
मामले की शुरुआत 27 जुलाई को हुईए जब पुलिस आरक्षक को प्रिंस कुमार का ऑनलाइन चरित्र सत्यापन प्राप्त हुआ। प्रिंस अपने साथी अनिकेश के साथ बुधनी रेलवे स्टेशन पर नौकरी के लिए पहुंचे। जब पुलिस ने उनके दस्तावेजों की जांच की तो संदेह हुआ। उनके आधार और वोटर कार्ड पर पता सीहोर का था, लेकिन पूछताछ में वे सही जानकारी नहीं दे पाए। सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों यूपी के रहने वाले हैं और फर्जी दस्तावेजों की मदद से बुधनी में नौकरी पाना चाहते थे। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रिंस और अनिकेश को गिरफ्तार कर उनके फर्जी दस्तावेज जब्त कर लिए। इसके बाद मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी अंकित साहू को भी 18 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया। अंकित साहू को इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, जिसने नौकरी के इच्छुक युवकों को गलत दस्तावेज उपलब्ध कराए थे। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी दस्तावेज और नकदी भी बरामद की है।