
आष्टा। नगर के मानस भवन में रविवार से मानस सम्मेलन की शुरूआत हो रही है। यह आयोजन 7 दिनों तक चलेगा। इसकेे लिए अधिकारियोें ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाएं देेखीं। यहां आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आगंतुकों को असुविधा से बचाने के लिए समिति द्वारा पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया। प्रमुख वीआईपी पार्किंग की व्यवस्था की गई है जो कि मानस भवन के सामने बनवट जी के यहां पर है। दूसरी पार्किंग मार्केटिंग सोसायटी राधा कृष्ण मंदिर के पास गंज में बनाई गई है। तीसरी पार्किंग शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में की गई है। मानस भवन में कार्यकर्ता समिति के सदस्यों हेतु पार्किंग की व्यवस्था होटल निकुंज के सामने की गई। इसके अलावा कन्नौद रोड पर गीतांजलि गार्डन, दादाबाड़ी में भी पार्किंग बनाई गई है। समिति अध्यक्ष दिनेश सोनी सहित समिति के सदस्यों का कहना है कि बाहर से आने वाले आगंतुकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। इसके लिए पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओें को बेहतर किया जा रहा है।