सलकनपुर मेले में पहुंचे कई बच्चे हुए गुम, पुलिस की पहल से माता-पिता के पास पहुंचे

रेहटी। नवरात्रि में दर्शन करने के लिए परिवारों के साथ पहुंचे कई बच्चों का साथ भीड़भाड़ होने से अपने माता-पिता से छूट गया। बच्चे रोते, बिलखते सड़क पर घूम रहे थे, लेकिन इन बच्चों के लिए पुलिस फरीश्ता बनकर सामने आई एवं ऐसे गुम हुए बच्चों को सलकनपुर चौकी में ले जाकर उन्हें बैठाया, नाश्ता, खाना भी खिलाया। सलकनपुर चौकी प्रभारी भवानी सिंह सिकरवार एवं पुलिस टीम की पहल से ये बच्चे अपने माता-पिता के पास सकुशल पहुंचे। माता-पिता भी अपने बच्चों से मिलकर रो दिए एवं उन्होंने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।
दूर-दूर से श्रद्धालु परिवारों के साथ में सलकनपुर पहुंच रहे हैं, लेकिन माता-पिता एवं परिजनों की लापरवाही के कारण कई बच्चे यहां पर गुम भी हो रहे हैं। मेले में भीड़भाड़ होने से कई बच्चों का साथ अपने माता-पिता से छूट रहा है। अब इन बच्चों के लिए पुलिस की सराहनीय पहल साकार हो रही है। दरअसल बच्चों के गुम होने की कई शिकायतें सलकनपुर चौकी में पहुंच रही है। चौकी प्रभारी भवानी सिंह सिकरवार इन शिकायतों पर पुलिस टीम को सूचना देकर ऐसे बच्चों को खोजने के लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं। भीड़भाड़ वाले इलाके सहित वे आसपास के क्षेत्र में भी पुलिस को भेजकर गुम हो रहे बच्चों को दिखवा रहे हैं, ताकि बच्चों कहीं बाहर नहीं निकल जाएं। गुम हो रहे बच्चों पर त्वरित पहल करके उन्हें खोजकर पुलिस टीम को भी बेहद सुकून मिल रहा है।
सीसीटीव्ही कैमरों, ड्रोन से भी हो रही सुरक्षा –
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी शशांक गुर्जर सहित अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे के नेतृत्व में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी विशेष व्यवस्थाएं की हुईं हैं। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से उपर से लेकर नीचे तक जगह-जगह सीसीटीव्ही कैमरे लगाए हुए हैं तो वहीं ड्रोन के माध्यम से भी श्रद्धालुओं पर नजर रखी जा रही है। सिविल में भी पुलिस का अमला जगह-जगह तैनात है। इसके अलावा सड़क मार्ग, सीढ़ी मार्ग, मेले में जगह-जगह पुलिसकर्मियों के साथ ही जिले के अन्य अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानियां नहीं आए। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ ही पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है।
पर्स चोरी की पहुंची शिकायत –
सलकनपुर में नवरात्रि के दौरान भीड़भाड़ होने से जहां चैन स्कैचिंग जैसी घटनाएं होती हैं तो वहीं पर्स, मोबाइल चोरी की भी शिकायतें आती हैं। हालांकि सलकनपुर चौकी में अभी एक पर्स चोरी की शिकायत आई है। पुलिस ने जब इस मामले में छानबीन की तो पता चला है कि जिस श्रद्धालु ने पर्स चोरी की शिकायत की है उससे ही पर्स कहीं पर गिर गया है। पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए हैं, जो इस तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं।

Exit mobile version