Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

प्रतिष्ठा द्वादशी पर होंगे अनेक कार्यक्रम, छावनी में निकलेगी प्रभात फेरी, सवा 5 लाख राम नाम जप होगा

सीहोर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर इस वर्ष उस तिथि को प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में पूरे देश मेें मनाया जा रहा है। आगामी 11 जनवरी शनिवार को प्रतिष्ठा द्वादशी है। इसको लेकर सीहोर में छावनी उत्सव समिति की एक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें इस तिथि को गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।

सवा पांच लाख राम नाम जप भी होगा – 
छावनी उत्सव समिति की एक वृहद बैठक सिद्ध हनुमान मंदिर नमक चौराहा पर सम्पन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में छावनी के गणमान्य नागरिक, विभिन्न उत्सव समितियों के सदस्यगण उपस्थित हुए। यहां प्रतिष्ठा द्वादशी को गौरव दिवस के रूप में मनाने आम सहमति हुई। प्रभात फेरी सुबह 7 हनुमान मंदिर से निकलेगी जो छावनी के विभिन्न मार्गों से होती हुई जगदीश मंदिर पहुंचेगी। इसमें भजनों के साथ ही रामनाम का 525000 सवा पांच लाख से अधिक जाप भी किया जाएगा।
सुमधुर बधाई गीत का भी आयोजन – 
गौरव दिवस प्रतिष्ठा द्वादशी पर जगदीश मंदिर सब्जी मण्डी में शाम 5 से 7 बजे तक भगवान को झूला झुलाते हुए बधाई गीत का आयोजन किया गया है। यहां श्रीराम जानकी जी के 108 नामों से पुष्प व सिंदूर से अर्चन किया जाएगा।

घरों पर भगवा ध्वज फहराएंगे – 
छावनी उत्सव समिति और सीता वाहिनी छावनी ने सभी नगर वासियों से निवेदन किया है वह प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर घरों पर नए भगवा ध्वज अवश्य लगाएं। शाम को 5-5 दीपक जलाकर रोशनी करें और रांगोली बनाएं। साथ ही आतिशबाजी भी अवश्य चलाएं। यह हिंदू समाज के गौरव का दिन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button