सीहोर। अब सीहोर के शहीदों के लिए शहीद स्थल पर भव्य शहीद स्थल बनाया जाएगा। ये घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। वे सीहोर नगर के गौरव दिवस के अवसर पर सीहोर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम सैकड़ाखेड़ी स्थित शहीद स्थल पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 14 जनवरी 1858 को सीहोर में स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम में 356 क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्थान पर भव्य स्मारक बनाया जाएगा। सीहोर का यह स्थल हम सबके लिए पवित्र स्थान है। यह स्थान हमें उन वीरों की वीर गाथा याद दिलाता है,