भैरुंदा में क्षत्रिय कलौता समाज का सामूहिक विवाह समारोह संपन्न, रामदीन पंवार हुए सम्मानित

भैरूंदा। अखिल भारतीय क्षत्रिय कलौता समाज द्वारा 18 फरवरी को भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के 19 जोड़ों का विवाह विधिवत संपन्न हुआ। आयोजन में सामाजिक एकता और सेवा की अनूठी मिसाल देखने को मिली। इस दौरान भैरूंदा विकासखंड के ग्राम सोयत निवासी रामदीन पंवार को उनके सामाजिक दायित्वों के निर्वहन एवं समाजसेवा के लिए सम्मानित भी किया गया। दरअसल आयोजन को लेकर उन्होंने और उनके समधी चींच निवासी मोहन पंवार ने मोहित-खुशी के विवाह के अवसर पर सामूहिक विवाह के लिए 21 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की, जिससे आयोजन को और भव्य स्वरूप मिला। इसके साथ ही उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद स्वरूप राधा-कृष्ण की तस्वीर भेंट कर उन्हें आध्यात्मिक प्रेरणा दी। उन्होंने विवाह समारोह में पेयजल की सुचारू व्यवस्था करवाकर सभी आगंतुकों को राहत पहुंचाई। रामदीन पंवार के इस अनुकरणीय कार्य के लिए समिति ने उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया है। उनका योगदान समाज के लिए एक प्रेरणादायी संदेश है कि जब किसी नेक कार्य में सबकी भागीदारी होती है, तो वह और भी भव्य और सफल बन जाता है। समारोह में जनप्रतिनिधि, समाज के वरिष्ठ जन, गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उन्होंने रामदीन पंवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके जैसे व्यक्तित्व समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और इस आयोजन को समाज में एक नई जागरूकता लाने वाला बताया।