गणेशोत्सव को लेकर ली बैठक, दिए दिशा-निर्देश

रेहटी। आगामी गणेशोत्सव को लेकर रेहटी थाने में एसडीओपी रवि शर्मा, प्रभारी तहसीलदार रेहटी युगविजय सिंह यादव एवं थाना प्रभारी राजेश कहारे ने गणेशोत्सव समिति के सदस्यों के साथ बैठक की एवं कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि गणेशोत्सव के दौरान निकाली जाने वाली झांकियों में वालंटियर नियुक्त किए जाएंगे, जो व्यवस्था बनाए रखने में सहायता करेंगे। इसके साथ ही जुलूस का मार्ग पूर्व से निर्धारित कर पुलिस प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। विद्युत व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई, जिसमें समिति के सदस्यों को अस्थायी कनेक्शन लेने हेतु विधिवत प्रक्रिया अपनाने की समझाइश दी गई। पुलिस प्रशासन द्वारा गणेशोत्सव के शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित आयोजन हेतु सभी से सहयोग की अपील की गई।

Exit mobile version