सीहोर। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की तैैयारियों केे साथ ही प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां तेेजी से चल रहीं हैं। इसी को लेकर अंतर जिला सीमावर्ती पुलिस थानोें सहित प्रशासनिक अधिकारियोें की एक महत्वपूर्ण बैैठक का आयोजन भोपाल जिले के नजीराबाद स्थित फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में किया गया। इसमें सीहोेर, भोेपाल, राजगढ़, विदिशा, रायसेन जिले के सीमावर्ती थानों के अधिकारियोें सहित संबंधित एसडीएम, एसडीओपी मौैजूद रहे। बैठक के दौरान जहां सीमावर्ती पुलिस थानों के बीच आपसी सहयोग और समन्वय स्थापित किए जाने पर चर्चा की गई तथा विशेष रूप से फरार वारंटी एवं अपराधियों की धरपकड़, चेक पोस्ट, नाकाबंदी व्यवस्था, वारंट आदान-प्रदान, अवैध गतिविधि एवं परिवहन पर शिकंजा कसने हेतु आपसी सहयोग को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक के दौरान त्वरित सूचना आदान-प्रदान हेतु व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर सभी अधिकारीगण को जोड़ा गया, ताकि बेहतर समन्वय स्थापित हो सके। बैठक में एसडीएम बैरसिया संभाग विनोद सोनकिया एवं एसडीओ बैरसिया पंकज दीक्षित, जिला सीहोर से एसडीओपी सीहोर पूजा शर्मा जिला विदिशा से एसडीओपी लटेरी अजय मिश्रा, थाना प्रभारी लटेरी बलवीर गौर, थाना प्रभारी शमशाबाद कैलाश भारद्वाज, राजगढ़ से एसडीओपी नरसिंहगढ़ श्री भाटी, थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ संतोष बघेला, थाना प्रभारी अहमदपुर विक्रम आदर्श, जिला गुना से थाना प्रभारी मकसुदनगढ़ मिर्जा आसिफ बेग, चौकी प्रभारी उकावड अरुण सिंह उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त थाना बैरसिया से साहब सिंह इबने, थाना प्रभारी गुनगा अरुण शर्मा एवं थाना प्रभारी नजीराबाद सुनील चतुर्वेदी सहित वन विभाग की और से बैरसिया रेंज ऑफिसर श्री चौहान, नजीराबाद रेंज ऑफिसर दीपक श्रीवास्तव शामिल रहे।