
सीहोर। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम और पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां व इंतजाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेकटर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन और व्यवस्था के संबंधित अधिकारियों को समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए उनके नाम 21 जनवरी तक भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर प्रस्तुत की जाने वाली अनेक विभागों की झांकी के लिए झांकी बनाने के पूर्व थीम अनुमोदित कराने के लिए कहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकियों में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास, उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि, जल संसाधन, सामाजिक न्याय, पंचायत ग्रामीण विकास सहित अनेक विभागों द्वारा उपलब्धियों को दर्शाती एवं जागरूकता का संदेश प्रसारित करती चलित झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। बैठक में गणतंत्र दिवस के आयोजन स्थल एवं आयोजन के विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। गणतंत्र दिवस का आयोजन पुलिस लाईन में किया जाता है। इसमें स्थल की साफ-सफाई, ध्वजारोहण, मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को शाल-श्रीफल वितरण, मुख्यमंत्री के भाषण की प्रति, प्रशस्त्रि पत्र, प्रमाण पत्र, बेरीकेटिंग व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, परेड, झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की विभिन्न विभागों के माध्यम से की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित व्यवस्थाओं की आवश्यक तैयारियों को समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर बृजेश सक्सेना, सतीश राय सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार तथा सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।