Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

कुबेरेश्वरधाम पर भव्य कावड़ यात्रा को लेकर बैठक, होगी तैयारियोें पर चर्चा

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार शाम चार बजे आगामी 16 अगस्त को निकाली जाने वाली भव्य कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में मंदिर परिसर सहित आस-पास के आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के साथ मंदिर के व्यवस्थापक समीर शुक्ला और विनय मिश्रा आदि भी मौजूद रहेंगे।
बैठक में आस-पास के ग्रामीणों के अलावा शहरवासी भी शामिल होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि लगातार दूसरी बार पंडित प्रदीप मिश्रा के आह्वान पर आगामी 16 अगस्त को अद्भुत संयोग पर निकाली जाने वाली भव्य कावड़ यात्रा भक्ति का सैलाब है। इसके लिए ग्रामीण और शहरवासियों में जमकर उत्साह है। शिव भक्त काबड़ियों का स्वागत सीवन नदी के तट से धाम तक किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहर के भी सभी समाज, क्षेत्रवासी, जनप्रतिनिधि, संस्था और संगठन के अलावा जनप्रतिनिधि अपने-अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं। यहां पर फलाहारी मिक्चर, पोहा, दूध-ठंडाई, पेयजल सहित अनेक तरह के स्टाल लोग अपने-अपने स्तर पर लगाने की तैयारियां कर रहे हैं। पूरे मार्ग पर पुष्प वर्षा करने की भी तैयारियां की जा रही हैं। लगातार दूसरी बार देश की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा में शामिल होकर इतिहास बनाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
U umělce Chyba trva pouze 7 Hádanka pro ty, kteří mají Získej knihu se záložkou za 7 Jak najít chybu v obrázku za 5 sekund: náročný Která skvrna se podoba polibku? Obrazkový Čtyři tváře na