Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

नेशनल लोक अदालत को लेकर बैठक, प्रचार रथ को दिखाई हरी झंडी

बुधनी की कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने भोपाल पहुंचकर किया प्रदर्शन,

बुधनी। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीशचन्द्र शर्मा तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर एमके वर्मा के मार्गदर्शन में 14 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश डॉ. वैभव विकास शर्मा की अध्यक्षता में बुधनी, रेहटी तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें नेशनल लोक अदालत की प्रगति एवं प्रकरणों का निराकरण किए जाने व आवश्यक कार्यवाही किए जाने व पक्षकारों को प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ को डॉ. वैभव विकास शर्मा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश बुदनी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बैठक में बुधनी एसडीएम आरएस बघेल, एसडीओपी पुलिस शशांक सिंह गुर्जर, एसडीओ बुधनी वन मंडल परिक्षेत्र सुबोध वर्मा, सीएमओ शाहगंज रामानुज मिश्रा, नायब तहसीलदार रेहटी युगविजय सिंह यादव, थाना प्रभारी बुदनी चैन सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे, थाना प्रभारी शाहगंज पंकज वाडेकर, बिजली कंपनी बुधनी के उपमहाप्रबंधक जीएस पटेल, अभिभाषक संघ बुधनी के अध्यक्ष कैलाश मालवीय एवं अधिवक्ता पवन विजयवर्गीय उपस्थित रहे।

राजभवन का घेराव करने पहुंची बुधनी विधानसभा की महिला कांग्रेस कार्यकर्ता-
मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा भोपाल में रोशनपुरा चौराहा न्यू मार्केट पर प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस का नारी न्याय आंदोलन धरना प्रदर्शन हुआ। महिलाओं ने नारेबाजी के साथ राजभवन का घेराव किया। नारी न्याय आंदोलन में बुधनी विधानसभा से अनेक महिलाएं भोपाल पहुंची, और पूरी दमखम के साथ आंदोलन में भाग लिया एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस के साथ नोंक-झोंक व झूमाझटकी भी हुई। हालांकि पुलिस ने उन्हें बैरिकेड लगाकर रास्ते में ही रोक दिया। मप्र महिला कांग्रेस ने नारी को न्याय आंदोलन की शुरुआत की। आंदोलन के जरिए आर्थिक, सामाजिक और यौन उत्पीड़न जैसी समस्याओं तथा महिला आरक्षण, जातिगत जनगणना, महिलाओं के साथ अपराधों के बढ़ते मामले, बेलगाम महंगाई, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों को लेकर प्रदेश की महिलाओं ने धरना प्रदर्शन और राजभवन का घेराव किया। इसमें बुधनी विधानसभा से कंचन शर्मा पूर्व पार्षद व प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस, मंजू सेठी प्रदेश सचिव, ममता कीर, दीप्ति कीर, रेखा माहेश्वरी सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन –
स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय बुधनी में राष्ट्रीय खेल दिवस पर हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में अडंर 17 बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नगर सहित आसपास के शैक्षणिक संस्थानों की टीमों ने भाग लिया। डीडी कॉन्वेंट स्कूल, ओरिएंटल स्कूल, भारतीय विद्या मंदिर स्कूल, सीएम राइज स्कूल सहित नर्मदापुरम के शैक्षिक संस्थानों की टीमों ने भाग लिया। बॉलीवाल का मुकाबला 2 दिन तक खेला गया, जिसमें डीडी कॉन्वेंट स्कूल की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को नगर के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर अर्जुन मालवीय ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य, स्टॉफ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button