सीहोर की किसान परिवार की पर्वतारोही मेघा परमार बनेगी सांची ब्रांड एम्बेसडर

सीहोर की किसान परिवार की पर्वतारोही मेघा परमार बनेगी सांची ब्रांड एम्बेसडर

सीहोर। अब जल्द ही सीहोर के किसान परिवार की बेटी एवं पर्वतारोही मेघा परमार सांची ब्रांड के उत्पादों की मार्केटिंग करती नजर आएंगी। दरअसल सरकार ने सीहोर की बेटी को सांची उत्पादों का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। वे जल्द ही सांची के नए उत्पादों की ब्रांडिंग करती दिखेंगी।
सांची के तीन उत्पाद होंगे लांच-
सांची दुग्ध संघ द्वारा जल्द ही तीन उत्पादों को लांच किया जा रहा है। लांच होने वाले सांची ब्रांड के तीन नवीन दुग्ध उत्पादों में भोपाल सहकारी दुग्ध संघ के दो नवीन उत्पाद ब्रज पेड़ा 500 ग्राम मूल्य 220 रुपए एवं गाय का घी एक लीटर मूल्य 630 रुपए तथा ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ का एक नवीन उत्पाद बेसन लड्डू दो नग पैक (65 ग्राम) मूल्य 20 रुपए, 250 ग्राम मूल्य 105 रुपए, 500 ग्राम मूल्य 200 रुपए एवं एक किलोग्राम मूल्य 380 रुपए है।
किसान की बेटी ने बढ़ाया सीहोर का मान-सम्मान-
सीहोर के किसान परिवार में जन्मी पर्वतारोही मेघा परमार मध्यप्रदेश की पहली महिला हैं, जिन्होंने वर्ष-2019 में विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट एवं वर्ष-2019 में ही यूरोप के सबसे ऊंचे पर्वत पर परचम लहराया। माउंट एवरेस्ट फतह करने के बाद मेघा परमार समुद्र में 147 फीट की टेक्निकल स्कूबा डाईविंग में सफल होने वाली दुनिया की पहली महिला बनी। इसी तरह मेघा परमार आॅस्टेलिया के पर्वतों पर फतह करने वाली मध्यप्रदेश की पहली बेटी हैं। मेघा परमार ने योगा, समाजिक कार्य में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है। पर्वतारोही मेघा परमार के पिता दामोदर परमार गांव-भोजनगर, पोस्ट एवं तहसील-उल्झावन, जिला सीहोर हैं।
मंत्री की उपस्थिति में होंगी उत्पादों की लॉचिंग-
एमपी स्टेट को-आॅपरेटिव डेयरी फेडरेशन लि. से सम्बद्ध भोपाल एवं ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ द्वारा तैयार किए गए सांची ब्राण्ड के तीन नवीन दुग्ध उत्पादों की लॉचिंग बुधवार 3 अगस्त को 11 बजे भोपाल सहकारी दुग्ध संघ परिसर में की जाएगी। नवीन दुग्ध उत्पादों की लांचिंग पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री प्रेम सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में की जाएगी। इस अवसर पर कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेन्द्र सिंह, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कांसोटिया व एमपीसीडीएफ भोपाल के प्रबंध संचालक तरूण राठी भी उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा कुक्कुट विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ एसबीएल भदौरिया एवं पशुपालन विभाग के संचालक डॉ. आर. के. मेहिया भी मौजूद रहेंगे।
ये हैं सांची के लोकप्रिय उत्पाद-
सांची ब्रांड के लोकप्रिय उत्पादों में सांची कुकीज (बटर, जीरा, चाकलेट, नारियल) सांची आईस्क्रीमों में वेनेला ब्रिक, स्टेबेरीकप, बटर स्कॉच, चोकलेट कोन, केसर पिस्ता, सांची ऊर्जा के नाम पर चॉकलेट, केसर, रोज, पाइनएप्पल, बनीला, इलाइची वाला फ्लेवर्ड मिल्क, टेबल बटर, श्रीखण्ड, छेना रबड़ी, पेड़ा, मिल्क केक, मावा, घी, लस्सी, मठा, सांची गुलाब जामुन, रसगुल्ला, पनीर, फ्लेवर्ड मिल्क सांची ऊर्जा पीपी वॉटल में इत्यादि दुग्ध उत्पाद। सांची के उत्पादों की विशेषताएं यही है कि सांची के उत्पाद पूरी तरह से शुद्ध, स्वच्छता तथा एसएसएआई मानक के अनुरूप आधुनिक मशीनों से तैयार करते हुए पैक किए जाते हैं। सांची उत्पादों की विश्वसनीयता लोगों में इस तरह से दिल और दिमाग में छाई हुई है कि सांची उत्पादों के बगैर मिठाईयों सहित व्यंजनों का स्वाद स्वादिष्ट ही नहीं लगता है।

Exit mobile version