
सीहोर। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव माखन सिंह सोलंकी ने पीड़ित ग्रामीणजनों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन अधिकारियोें को सौैंपा। इसमेें बताया गया कि सीहोर जिले में हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ का पानी गांवों व खेतों में भर जाने के कारण फसल नष्ट हो गई एवं कई लोगों के घर धराशाही हो गए। पानी के कारण खेतों में कटाव आने से फसल बह गई। इसके कारण सीहोर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। ज्ञापन में मांग की गई है कि सीहोर जिले के सभी बाढ़ प्रभावितों के नुकसान का शीघ्र सर्वे कराकर उचित मुअवजा दिलाया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से माखन सोलंकी, हेमराज मालवीय, दीपक सोनकर, समर खान, राज गोहिया, खुशी सिंह, चैनसिंह, आत्माराम मालवीय, रामविलास बकाडिया आदि शामिल रहे।