सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर गूंजा ‘एक भारत’ का संदेश, यूनिटी मार्च आयोजित

सांसद आलोक शर्मा ने युवाओं को दिलाया राष्ट्रीय एकता और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प

सीहोर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिला मुख्यालय पर ‘यूनिटी मार्च’ का आयोजन किया गया। इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य सरदार पटेल के एक भारत, अखंड भारत के अडिग विश्वास को आगे बढ़ाना और युवाओं में राष्ट्रीय गौरव की भावना को मजबूत करना रहा। पदयात्रा का नेतृत्व सांसद आलोक शर्मा ने किया। आवासीय खेल परिसर भोपाल नाका से शुरू हुई यह यात्रा नगर के मुख्य मार्ग, इंग्लिश पुरा, कोतवाली चौराहा और मेन रोड बाजार क्षेत्र से होते हुए लीसा टॉकीज चौराहे पर संपन्न हुई।

युवाओं को दिलाया संकल्प
पदयात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद आलोक शर्मा ने सरदार पटेल के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देशी रियासतों का भारत में विलय कर पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का महान कार्य सरदार पटेल ने ही किया था। उन्होंने भोपाल विलीनीकरण आंदोलन में पटेल के योगदान पर भी प्रकाश डाला।
सांसद शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को राष्ट्रीय एकता और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिलाया। वहीं यात्रा के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने नशामुक्त भारत बनाने की भी शपथ ली।

जगह-जगह हुआ स्वागत
यात्रा मार्ग में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक संस्थाओं द्वारा भव्य मंच बनाए गए थे, जहां से पदयात्रियों पर फूलों की वर्षा कर उनका उत्साह बढ़ाया गया। आवासीय खेल परिसर में कन्या शिक्षा परिसर, शासकीय कस्तूरबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और संदीपनी विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक जनजातीय संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरते हुए समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस आयोजन में सांसद आलोक शर्मा के साथ विधायक सुदेश राय, जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, सीताराम यादव सहित कलेक्टर बालागुरू के., एसपी दीपक कुमार शुक्ला तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए।

Exit mobile version