News

पावर बैंक में ही Mini Air Conditioner अटैच, ठंडी हवा का ले आनंद

नई दिल्ली
अब एक डिवाइस का यूज कई कामों के लिए किया जाता है. यानी डिवाइस भी मल्टी टास्किंग फीचर के साथ आते हैं. ऐसे में भला पावर बैंक पीछे क्यों रहे. पावर बैंक के साथ अभी तक आपने टार्च देखा होगा.

लेकिन, हम यहां पर Air Conditioner के साथ आने वाले Power Bank की बात कर रहे हैं. पावर बैंक में ही Mini Air Conditioner को अटैच किया गया है. इससे आप पावर बैंक के इस्तेमाल के साथ ठंडी हवा का भी आनंद ले सकते हैं.

सबसे खास बात है कि ये पावर बैंक विद Mini Air Conditioner पोर्टेबल है. यानी इसे आप आसानी से अपने साथ लेकर बाहर जा सकते हैं. यहां पर आपको Power Bank with Mini Air Conditioner की पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Power Bank with Mini Air Conditioner प्लास्टिक डिजाइन के साथ आता है. इसे व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें बिल्ट-इन 6000mAh Li-बैटरी दी गई है. इसके चार्जिंग टाइम को लेकर कंपनी का कहना है कि इसे लगभग 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.

कंपनी का ये भी दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये डिवाइस 7 से 12 घंटे तक साथ निभाती है. इसके लिए DC 5V / 2A इनपुट चाहिए. इस डिवाइस के फीचर्स की बात करें तो इसमें USB चार्जिंग दी गई है.

कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने कहा है ये एनवायरमेंटल फ्रेंडली भी है. इसका यूज फोन को चार्ज करने के लिए किया जा सकता है. हवा के लिए इसमें 3-विंड स्पीड च्वॉइस दी गई है. इसकी कीमत भी काफी ज्यादा नहीं है. इसे आप आसानी से 2000 रुपये से कम में ऑथेंटिक ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button