News

बालाघाट से मंत्री बिसेन का टिकट कटा, जानिए कौन को कहां से मिला

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए एक और सूची जारी करते हुए 92 प्रत्याशियों के नामोें का ऐलान कर दिया है। इस सूची में बालाघाट से मंत्री गौरीशंकर बिसेन का टिकट काटकर उनकी बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिया गया है। वे यहां से लगातार बेटी को टिकट दिलाने के प्रयास भी कर रहेे थे। इसी तरह सूची में सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा सीट से विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय का टिकट काटकर जिला पंचायत अध्यक्ष इंजीनियर गोपाल सिंह को दिया गया है। इस तरह सूची में इंदौर तीन से टिकट के प्रबल दावेदार कैलाश विजयवर्गीय केे बेटे आकाश विजयवर्गीय का भी टिकट काट दिया गया है। इस बार इंदौर-3 से राकेश गोलू शुक्ला को टिकट दिया गया है।
किस प्रत्याशी को कहां से टिकट मिला है। जाननेे के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए…

PRESS RELEASE–5th List of BJP candidate for General Election to the Leiglsative Assembly of Madhya Pradesh on 21.10.2023

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button