
सीहोर। कोठरी स्थित वीआईटी कॉलेज में दूषित भोजन से छात्रों के स्वास्थ्य खराब होने और उसके बाद हुए उग्र प्रदर्शन की घटना पर जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने संज्ञान लिया है। प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर ने कलेक्टर बालागुरू के. और एसपी दीपक कुमार शुक्ला सहित कॉलेज प्रबंधन से घटना की विस्तृत जानकारी ली।
मंत्री श्रीमती गौर ने अधिकारियों को शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के साथ हीए छात्रों का अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।
सुरक्षा और मेस सुधारने पर जोर
श्रीमती गौर ने कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिया कि वे विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने प्रबंधन को कुछ दिनों का अवकाश घोषित करने की सलाह दी, ताकि छात्र आराम कर सकें और स्थिति सामान्य होने पर सहज महसूस करते हुए लौटें। मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कॉलेज की मेस और भोजन व्यवस्था का तत्काल परीक्षण कर उसे दुरुस्त किया जाए और भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मंत्री श्रीमती गौर ने बताया कि प्रशासन इस घटना पर सतर्क है और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया था।