Newsआष्टाइछावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

मंत्री विश्वास सारंग ने आष्टा में जनता से मांगा हिन्दुस्तानी होने का सबूत!

कांग्रेस बोली, बगैर वीजा हिंदुस्तान में कैसे रह सकता है पाकिस्तानी

सीहोर। मध्यप्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने जिले की आष्टा विधानसभा क्षेत्र में विवादित बयान दे दिया है, जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, मंत्री सारंग आष्टा में हिन्दू उत्सव समिति एवं सकल समाज के नेतृत्व में निकाली गई शिव पालकी यात्रा में सम्मिलित होने के लिए आए थे।
कार्यक्रम के दौरान मंच से मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने संबोधित करते हुए कहा कि अब लव लिहाज और लैंड की जिहाद की बात नहीं होगी, जो भी यह गलत काम करेगा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। इतना ही नहीं, मंत्री सारंग ने मंच से अपने संबोधन में हिन्दुस्तान और पाकिस्तान को भी सम्मिलित कर लिया। मंत्री सारंग ने मंच के सामने खड़ी जनता से कहा कि जो-जो यहां हिन्दुस्तानी है वह अपना हाथ ऊंचा करें, जबकि जो पाकिस्तानी है, मैं उनसे हाथ ऊंचा करने के लिए नहीं कहूंगा। उन्होंने कहा कि कौन-कौन हिन्दुस्तानी है, कोई गद्दार तो नहीं है ना भाई।
वायरल हुआ वीडियो
सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा दिया गया यह संबोधन क्षेत्र में बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो इस संबोधन ने जिले की राजनीति में भी गर्माहट घोल दी है। कांग्रेसी नेता इसे आड़े हाथों लेकर मंत्री सारंग के बयान की निंदा कर रहे हैं.
कांग्रेस बोली, इनकी मानसिकता संकीर्ण
मंत्री सारंग के बयान पर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि भावनाओं का शोषण करना भारतीय जनता पार्टी का चरित्र बन चुका है, यह खुद नहीं जानते कि नरेन्द्र मोदी जी ने खुद पाकिस्तान जाकर नवाज शरीफ तत्कालीन प्रधानमंत्री की मां को शॉल पहनाई, वह भी बगैर आमंत्रण के जाकर। आज भी यदि हिन्दुस्तान में रहने वाले आदमी को पाकिस्तानी कहते हो तो इससे ज्यादा संकीर्ण मानसिकता कोई दूसरी नहीं हो सकती। आज यदि आपका शासन है तो पाकिस्तानी कैसे हिन्दुस्तान में बिना वीजा के रह सकता है। आप एक धार्मिक जुलूस में आकर और यह कहते हो कि जो पाकिस्तानी है वह हाथ नहीं उठाएंगे, इसका मतलब यह है कि अब जनता से आपका समर्थन उठ चुका है, इस कारण आप भावनाओं को उबालकर हाथ उठवाना चाहते हो। मैं विश्वास सारंग की इस टिप्पणी का भरपूर विरोध करता हंू।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button