
सीहोर। पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के मार्गदर्शन में मंडी थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लगभग दो महीने पहले बहला-फुसलाकर अपहृत की गई एक नाबालिग लडक़ी को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया है और अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार यह मामला 18 अक्टूबर को दर्ज किया गया था। सूचनाकर्ता ने थाने को बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस पर थाना मंडी में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत एवं नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुनील मेहर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
तकनीकी साक्ष्यों से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस टीम ने मुखबिरों की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लगातार आरोपी का पीछा किया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली और अपहरण के आरोपी को शाजापुर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोहन उर्फ सोनू मेवाड़ा उम्र 22 साल निवासी रायपुर नयाखेड़ा, थाना मंडी सीहोर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में निरीक्षक सुनील मेहर, उनि. सुनीता बेतवाल, आरक्षक नेपाल सिंह और आरक्षक कृष्णपाल सिंह शामिल रहे।