आष्टा। आष्टा शहर में क्रिकेट खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ हो रहा है, जिसे भोपाल डिवीजन सीहोर डिस्ट्रिक्ट से रजिस्ट्रेट किया गया है। यह एकेडमी आष्टा स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी के नाम से चलेगी। इसमें हर आयु वर्ग के बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा और भोपाल डिवीजन में सिलेक्शन के लिए ट्रायल और सिलेक्शन मैच एकेडमी द्वारा खिलाए जाएंगे, जिससे आष्टा के युवा खिलाड़ी भी भोपाल डिवीजन खेलकर मध्य प्रदेश क्रिकेट में अपनी पहचान बना सके और आईपीएल इंडिया टीम में जगह बना सकें। एकेडमी के एजाज उर रहमान भैया, एमपी उपाध्यक्ष मोहम्मद अशफाक, सेक्रेट्री राहुल वाल्मीकि और भोपाल डिवीजन रजिस्टर्ड लेटर भोपाल डिवीजन सेक्रेटरी रजत वर्मा, वॉइस सेकेंडरी शांति कुमार जैन ने दिया। इस अवसर पर आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने एकेडमी के सेकेट्री राहुल वाल्मीकि को बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और इस मौके पर एकेडमी उपाध्यक्ष एवं सदस्य में उमेर लाला दीपक तूतलानी एकेडमी के कोच फिरोज अली साजिद अंसारी मौजूद रहे।