Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

विधायक राय ने बुजुर्गों से कराया 50 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

- 45 लाख रू से बने आगंनबाड़ी भवन और दो बाउंड्रीवाल का किया लोकार्पण

सीहोर। विधायक सुदेश राय ने बुधवार को ग्रामीण बुुजुर्गों को सम्मानित किया, उन्होंने बुजुर्गों को पुष्प मालाएं पहनाकर श्यामपुर शेखपुरा वहीदगंज में 50 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन बुुजूर्गो के हार्थो से ही सम्पन्न कराया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदेश राय ने श्यामपुर में 45 लाख रूपये की लागत से बने आगंनबाड़ी भवन और दो बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया। शेखपुरा में ग्रामवासियों के उपयोग के लिए 24 लाख 90 हजार रुपए से मांगलिक भवन बनेगा और श्यामपुर में स्थित चौपड़ा वाले हनुमान मंदिर में टीनशेड का निर्माण किया जाएगा।
ग्रामवासियों ने किया स्वागत
ग्रामवासियों के द्वारा विधायक सुदेश राय के ग्राम पहुुंचने पर उनका ढोल धमाकों के साथ स्वागत किया गया। जनपद सदस्यों सरपंचों पचों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और भाजपा मंडल अध्यक्षों पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने मंच पर विधायक सुदेश राय को पुष्प मालाएं पहनाकर पगड़ी बांधकर अगवानी की। इस दौरान ग्राम के युवाओं ने भारत माता के जय के नारे भी लगाए।
यह किया गया लोकार्पण
विधायक सुदेश राय सबसे पहले श्यामपुर पहुंचे यहां उन्होंने पंद्रह लाख रूपये से बनी शमशान घाट की बाउंड्रीवाल और दस लाख रूपये से बन कर तैयार हुई चौपड़ा हनुमान मंदिर बाउंड्रीवाल सहित दस लाख रूपये से बनकर तैयार हुई सार्वजनिक धर्मशाला की बाउंड्रीवाल एवं नौ लाख पचास हजार से बनकर तैयार हुए आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण कर निर्माण कार्य जनता को समर्पित किया। विधायक सुदेश राय ने कहा अब आंगनबाड़ी भवन सरकारी भवन में लगेगा जिससे संचालन में कार्यकर्ता और सहायिका बहनों को सहुलियत होगी और बच्चों के साथ माताओं को भी आंगनबाड़ी का लाभ सुलभता से प्राप्त होगा। शमशान घाट, चौपड़ा हनुमान मंदिर और सार्वजनिक धर्मशाला के लिए बनाई गई बाउंड्रीवाल जहां सुरक्षा प्रदान करेगी वही उक्त स्थानों की सुंदरता भी बढ़ेगी।
यह किया गया भूमि पूजन
जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों की उपास्थिति में विधायक सुुदेश राय ने श्यामपुर में बीस लाख रूपये की लागत से चौपड़ा वाले हनुमान मंदिर में बनने वाले टीनशेड और शेखपुरा में 24 लाख 90 हजार की लागत से बनने वाले मांगलिक भवन व पांच लाख से बनने वाले टीनशेड एवं एक लाख पचास हजार रूपये की लागत से बनने वाली पुलिया निर्माण सहित एक लाख पचास हजार रूपये से बनने वाले देवस्थल चबूतरा छत निर्माण एवं वहीदगंज में एक लाख पचास हजार के शमशान शेड निर्माण का भूमिपूजन ग्राम के बुजुर्गो के माध्यम से संपन्न कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button