मृतक लाइनमैन विजय वर्मा के परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक

सीहोर। विधायक सुदेश राय ने ग्राम खंडवा पहुंचकर बिजली मेंटेनेंस के दौरान हादसे का शिकार हुए विघुत वितरण कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी मृतक लाइनमैन विजय वर्मा के परिजनों से भेंट की और शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों के लिए स्वीकृत की गई 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का स्वीकृति पत्र परिजनों को प्रदान किया। उन्होंने कहा कि मृतक के भाई को बिजली कंपनी द्वारा नौकरी में आउटसोर्स पर रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि विधायक सुदेश राय ने इस दुर्घटना की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को दी थी, इसके पश्चात हादसे का शिकार हुए विघुत वितरण कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी मृतक लाईनमैन विजय वर्मा के परिजनों के लिए यह राशि स्वीकृत की गई है। विधायक श्री राय ने मृतक लाईनर्मन विजय वर्मा को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को संबल प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सरकार मृतक विजय वर्मा के परिवार के साथ खड़ी है। इस दौरान एसडीएम तन्मय वर्मा, तहसीलदार भारत नायक, विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी और ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Exit mobile version