Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीसीहोर

पथ संचलन में पहली बार संघ की गणवेश में दिखे विधायक सुदेश राय

सीहोर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित ‘शताब्दी पथ संचलन’ एक खास वजह से चर्चा का केंद्र बन गया। संचलन में हिस्सा लेने वाले स्थानीय विधायक सुदेश राय पहली बार संघ की पूर्ण गणवेश ‘खाकी पैंट और सफेद शर्ट’ में कदमताल करते नजर आए।
शहर भर में इस बात की चर्चा रही कि विधायक सुदेश राय का संघ की गणवेश में सार्वजनिक रूप से शामिल होना संभवत: पहली बार हुआ है, जो राजनीतिक और सामाजिक दोनों गलियारों में उत्सुकता पैदा कर रहा है।
अनुशासित कदमताल से गूंजे शहर के मार्ग
बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने इस भव्य संचलन में भाग लिया। स्वयंसेवकों के कड़े अनुशासन और प्रभावी कदमताल ने शहर के प्रमुख मार्गों को गुंजायमान कर दिया। यह संचलन शाम 4 बजे बाल विहार मैदान से शुरू हुआ और मनकामेश्वर मंदिर, तहसील चौराहा, अटल चौक, चरखा लाइन चौराहा, अमर टॉकीज, पावर हाउस चौराहा, मछली पुल, पुराना बस स्टैंड, कोतवाली चौराहा, पान चौराहा, गांधी रोड, चकला मोहल्ला, आष्टा रोड, जगदीश मंदिर चौराहा, पोस्ट ऑफिस, गंगा आश्रम, ट्रामा सेंटर, नदी चौराहा और बंदी मुक्त हनुमान मंदिर होते हुए वापस बाल विहार मैदान पर संपन्न हुआ। इस बड़े आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया और यातायात को भी आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया गया, जिससे आम नागरिकों को कोई असुविधा नहीं हुई और संचलन सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button